Site icon अग्नि आलोक

मुर्गे-मुर्गियों का सौंदर्य प्रतियोगता ?

Share

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक आदि राज्यों में मुर्गों की सौंदर्य प्रतियोगिता होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी कहीं होता है क्या? लेकिन यह सत्य है. इस प्रतियोगिता में ऐसे ऐसे मुर्गे और मुर्गियां प्रदर्शित की जाती हैं, जिन्हें देखकर आप भी रीझे बिना नहीं रह सकते. बिल्कुल मोर जैसी पूंछ और तोते जैसी चोच. देखने के बाद मन करेगा कि देखते ही रहें. इस प्रतियोगिता में सबसे सुंदर मुर्गे को पांच हजार रुपये का पुरस्कार मिलता है. कई बार पुरस्कार के रूप में फ्रीज और टीवी भी दिया जाता है. इन मुर्गों की तरह ही इनकी कीमत भी आपको हैरान कर सकती है.

इस प्रतियोगिता में शामिल मुर्गों की कीमत एक लाख से लेकर एक लाख 20 हजार या इससे भी अधिक होती है. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के राजुपालेम गांव में रहने वाले सैयद बाशा इसी तरह की सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए मुर्गियों को तैयार करते हैं. यह उनका पुश्तैनी काम है. वह बताते हैं कि पहले उनके बाप-दादा यही काम करते थे और अब उन्होंने खुद इसी काम को अपना पेशा बना लिया है. वह खुद अपने फार्म में तोते जैसी चोच और मोर के जैसी पूंछ वाली मुर्गियां तैयार करते हैं. वह मुर्गियों को मोर से क्रॉस कराकर इन मुर्गियों को तैयार करते हैं और फिर विशेष तरीके से इनका पालन करते हैं.

अंडे और काजू-बादाम खाते हैं मुर्गे

वह बताते हैं कि देश में पारला मुर्गियों में एक चिलकम्मा की नश्ल दुर्लभ हो चुकी है. हालांकि वह इसी नश्ल की मुर्गियों को पालते हैं. इस प्रजाति के मुर्गों की कीमत का अंदाजा इतने से ही लगाया जा सकता है कि इसके अंडे भी 1000 रुपये में बिकते हैं. मोर की तरह ही दिखने वाले इन मुर्गों को बॉडी बिल्डर की तरह ही देखरेख करनी होती है. उन्हें रागी, साजस, मक्का और सूखी मछली खिलाई जाती है. वहीं ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के तीन महीने पहले से ही इन्हें उबले अंडे, काजू और बादाम खिलाया जाता है.

4 से 5 हजार रुपये में बिकते हैं चूजे

मुर्गियों को बीमारियों को बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें समय समय पर दवाइयां भी दी जाती हैं. सैयद बाशा कहते हैं कि उनके मुर्गे पहले भी कई बार सौंदर्य प्रतियोगिता जीत चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास इस समय 1 लाख 20 हजार का एक मुर्गा है. इसके अलावा 40 और 60 हजार के भी मुर्गे हैं जिन्हें सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके फार्म से एक महीने के चूजे 3 से 5 हजार रुपये में बिक जाता है. कहा कि उनके पास प्रकाशम ही नहीं, अनंतपुर, कुरनूल, नंदयाला और कडप्पा जिलों से भी लोग मुर्गे या अंडे खरीदने के लिए आते हैं.

Exit mobile version