*गैर भाजपा 5 दलों के नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा का ज्ञापन लेकर किसानों के मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया*
संयुक्त किसान मोर्चा के भोपाल में तीन दिवसीय किसान महापड़ाव के आखिरी दिन आज मुख्यमंत्री के ओएसडी संतोष शर्मा ने धरना स्थल पर आकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से ज्ञापन प्राप्त किया। किसान पंचायत में पहुंचने पर पहले नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर एवं नर्मदा घाटी के विस्थापितों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। पेंच व्यपवर्तन परियोजना के विस्थापित किसानों और अडानी पेंच पावर प्रोजेक्ट के प्रभावित किसानों के द्वारा एड. आराधना भार्गव एवं सज्जे चंद्रवंशी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। तीसरा ज्ञापन सभी ट्रेड यूनियनों की ओर से कामरेड पी एल वर्मा के द्वारा सौंपा गया।
संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश की ओर से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, दोनों अखिल भारतीय किसान महासभाओ की ओर से संयुक्त रूप से प्रहलाद दास बैरागी, एन ए पी एम से एड आराधना भार्गव, नर्मदा घाटी की लाड़ली बहना कमला यादव, किसान संघर्ष समिति से सज्जे चंद्रवंशी, ट्रेड यूनियन से पीएल वर्मा नर्मदा बचाओ आंदोलन से मुकेश भगोरिया, अखिल भारतीय खेत किसान मजदूर संगठन से मनीष श्रीवास्तव के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री के ओएसडी संतोष शर्मा ने किसानों से कहा कि उनके सभी ज्ञापनों को वे आज ही मुख्यमंत्री को सौंप देंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश में सक्रिय विपक्षी पार्टियों को भी ज्ञापन लेने और प्रतिक्रिया देने हेतु आमंत्रित किया गया था।
विपक्षी पार्टियों के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठनों में अपने विचार व्यक्त किए।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल, सीपीआई के शैलेंद्र शैली सीपीएम के कॉम रामचंद्रन एवं आम आदमी पार्टी की प्रतिनिधि ने ज्ञापन प्राप्त किया। रामायण सिंह पटेल ने संयुक्त किसान मोर्चा को आश्वस्त किया कि पार्टी के घोषणा पत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
किसान महापंचायत में आज भोपाल के बुद्धिजीवी भी शामिल हुए ।
आज किसान पंचायत के विशेष अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय खेत किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान जी शामिल हुए । अखिल भारतीय किसान सभा के बादल सरोज, सीटू के नेता प्रमोद प्रधान, क्रांतिकारी किसान संगठन के विजय कुमार ने भी संबोधित किया।
किसान पंचायत का संचालन संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम द्वारा किया गया।