Site icon अग्नि आलोक

चाइल्ड पोर्नोग्राफी:अमेरिका से आए एक मैसेज से हरकत में आई इंदौर पुलिस

Share

दौर: शहर के द्वारिकापुरी थाना पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड और शेयर करने के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी मटेरियल अपलोड करने की जानकारी अमेरिका से आई है, जिसे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने इंदौर पुलिस को भेजा जिसके बाद ये मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, चाइल्ड पोर्नोग्राफी मटेरियल अपलोड करने की जानकारी अमेरिका से मिलने के बाद नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की साइबर टीम द्वारा एक रिपोर्ट स्टेट पुलिस को भेजी गई थी,स्टेट पुलिस ने पिछले दिनों जांच पड़ताल करते हुए एक रिपोर्ट इंदौर पुलिस को दी और उसी रिपोर्ट के माध्यम से ये जानकारी दी गई कि एक नंबर के माध्यम से इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर वायरल किया जा रहा है।

जांच के बाद द्वारिकापुरी थाना पुलिस ने अमरलाल मंजर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ कुछ लड़को द्वारा अश्लील हरकत करने और सेक्स करने के लिए अश्लील वीडियो अलग-अलग ग्रुपों पर भेजे थे।

भारत में यह सूचना अमेरिका से एनसीआरबी के पास आती है। एनसीआरबी की साइबर टीम रिपोर्ट को संबंधित राज्य की साइबर सेल के पास भेज देती है. मध्य प्रदेश में साइबर सेल नोडल एजेंसी है. साइबर सेल संबंधित शहर की क्राइम ब्रांच को केस भेजती है फिर क्राइम ब्रांच मोबाइल नंबर की जानकारी निकाल कर संबंधित थाना में मामला दर्ज करवाती है।

Exit mobile version