Site icon अग्नि आलोक

बच्चों की मौज…गर्मियों में 45 दिन बंद रहेंगे  मध्यप्रदेश के  स्कूल

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मध्यप्रदेश सरकार ने छात्रों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। शासन के द्वारा 2025-26 के लिए स्कूलों में अवकाशों की घोषणा कर दी गई है। आदेश के अनुसार राज्य में 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए छुट्टियां रहेंगी। वहीं टीचरों की 1 मई से लेकर 31 मई तक छुट्टी रहेगी।

45 दिन रहेगी बच्चों की मौज

बता दें कि, हर राज्य का शिक्षा बोर्ड अपने शेड्यूल के हिसाब से गर्मियों की छुट्टी घोषित करता है। मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसका आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एक साथ लागू होगा। छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक रहेंगे। यानी 45 दिन बच्चों की मौज रहेगी।

शिक्षकों के लिए 1 महीने की छुट्टी

शिक्षकों के लिए भी ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा हो गई है। टीचरों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक रहेंगी।

दशहरा-दीपावली और ठंड में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां

दशहरा में स्कूलों की छुट्टी 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक रहेगी। ऐसे ही दीपावली में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। फिर शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा।

Exit mobile version