इंदौर।पर्यावरण और हरियाली पर हो रहे लगातार हमले से जनजीवन पर खतरा मंडराने लगा है । इंदौर में भी एम ओ जी लाइन से लेकर कपड़ा मिलों की सैकड़ो एकड़ भूमि पर से वृक्षों की कटाई खुलेआम हो रही है ,जो इंदौर के पर्यावरण के लिए घातक है इस पर्यावरण विरोधी कामों को रोकने के लिए हम क्या करें ,इसी पर विचार करने के लिए इंदौर के *पर्यावरण प्रेमी नागरिकों का सम्मेलन 6 जून शाम 6:00 बजे अभिनव कला समाज सभागृह गांधी हाल* में आयोजित किया गया है ।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण खारीवाल,अरविंद पोरवाल, अजय लागू,रुद्रपाल यादव,रामस्वरूप मंत्री, प्रमोद नामदेव, अशोक दुबे ने शहर के सभी पर्यावरण प्रेमी नागरिकों और राजनीतिक सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से भी इंदौर के पर्यावरण को बचाने के लिए वे इस सम्मेलन में भागीदारी करें और ऐसा कोई निर्णय करें जिससे शहर के हरियाली को बचाया जा सके।