Site icon अग्नि आलोक

इंदौर के 27 तालाबों का सफाई अभियान शुरू

Share

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहरभर के 27 तालाबों की चैनलों का सफाई अभियान शुरू किया गया है। इनमें 16 चैनलों को साफ करने और कब्जे हटाने का काम पिछले चार दिनों से चल रहा है। इनमें कई जगह चैनलों पर कब्जे कर लिए गए थे, जिसके कारण बारिश का पानी तालाबों तक नहीं पहुंचता था। कई ऐसी चैनलें भी मिली हैं, जिनकी वर्षों से सफाई भी नहीं हुई थी।

कुछ वर्षों पहले नगर निगम ने विभिन्न संस्थाओं की मदद से तालाबों की सफाई और गहरीकरण का काम शुरू कराया था, जिसके चलते गर्मी में भी तालाब लबालब थे। इस बार भी निगम बड़े पैमाने पर तालाबों के चैनलों को साफ करने के साथ-साथ तालाबों का गहरीकरण करने में जुटा है, ताकि बारिश में पर्याप्त पानी तालाबों में आ सके। इसके लिए नगर निगम के वर्कशाप विभाग से दस डम्पर, चार पोकलेन मशीनें और चार जेसीबी ली गई हैं, जिनकी मदद से तालाबों की चैनलों को साफ किया जा रहा है, साथ ही कई जगह कब्जे भी हटाए जा रहे हैं। शहरभर में 27 तालाब हैं। इनमें से अधिकांश की चैनलें खराब हालत में थीं और कई जगह तो दुकानों और मकानों के हिस्से भी वहां बना लिए गए थे। नगर निगम की टीम इस कार्य में जुटी है, वहीं कुछ संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है, ताकि बारिश के पहले तक सारी चैनलें साफ की जा सके। पिछले चार दिनों से यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।

कौन सी चैनल हो रही है साफ
जलशक्ति मिशन के अधिकारी रोहित बोयत के मुताबिक 27 तालाबों में ग्रामीण क्षेत्र के तालाब ऐसे हैं, जिनकी चैनलें दो-दो किलोमीटर तक के हिस्से में हैं और कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी चैनलें बनी हुई हैं, जहां से तालाबों तक पानी पहुंचता है। बिलावली तालाब की मिर्जापुर, कैलोद करताल, मोरोद, माचल में दो-दो किलोमीटर की चैनलें हैं, जिनकी सफाई अब तक नहीं हुई थी। वहां सफाई का अभियान शुरू किया गया है और बड़े पैमाने पर कई कब्जे भी हटाए गए हैं। इसी प्रकार निहालपुर मुंडी तालाब की चैनल सेज यूनिवर्सिटी के सामने ऊंचाई वाले क्षेत्रो में है। वहां भी चैनल सफाई का काम तेजी से चल रहा है। लिम्बोदी तालाब की चैनल रालामंडल पहाड़ी और उसके आसपास के हिस्सों में है। उक्त चैनलों से बारिश का पानी तालाबों में आता है। दूसरी ओर रेवती रेंज के तालाब का गहरीकरण भी किया जा रहा है, ताकि बारिश में वहां बड़ी मात्रा में पानी जमा हो सके। बरदरी, भौंरासला चैनलों की भी सफाई भी की जा रही है।

चैनलों की सफाई का परिणाम, गर्मी में भी तालाबों में पानी बरकरार
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक भीषण गर्मी के दौरान भी शहर के कई तालाबों की अच्छी स्थिति है और यशवंत सागर में 12 फीट 8 इंच, बड़ी बिलावली में 22 फीट 10 इंच, बड़ा सिरपुर तालाब में 10 फीट 6 इंच, छोटा सिरपुर में 12 फीट और पीपल्यापाला तालाब में 8 फीट 5 इंच पानी है, वहीं लिम्बोदी तालाब में 4 फीट 5 इंच पानी आज की स्थिति तक भरा है। इनमें छोटी लिम्बोदी तालाब पूरी तरह सूख चुका है, वहीं पीपल्यापाला तालाब में भी पानी का स्तर कम हुआ है।

Exit mobile version