Site icon अग्नि आलोक

*किसानों की सहमति के बिना एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी – कलेक्टर

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मंत्री सुश्री ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कृषकों के साथ इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर हेतु अधिग्रहण की जा रही भूमि के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह को दिया ज्ञापन*

इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर हेतु इन्दौर जिले के 16 ग्रामों की भूमियों को एमपीआईडीसी इंदौर द्वारा किया गया था योजना में शामिल।

 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार, श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा आज कृषकों के साथ कलेक्टर श्री मनीष सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर हेतु इन्दौर जिले के 16 ग्रामों की भूमियों को योजना में सम्मिलित करने के संबंध में ज्ञापन दिया।

 कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सभी किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया कि बिना किसानों की सहमति के एक इंच की जमीन का टुकड़ा भी योजना में उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय होगा वह किसानों की सहमति से ही होगा। इसके लिए सभी 16 गांव से 2-2 कृषक प्रतिनिधि चिन्हित किए जाएंगे जिनके साथ 32 सदस्यों की कृषक समिति गठित की जायेगी। एमपीआईडीसी के अधिकारियों द्वारा उक्त समिति के सदस्यों के साथ नियमित रूप से बैठक लेकर सर्वसम्मति से ही निर्णय लिया जायेगा। 

 उल्लेखनीय है कि एम.पी.आई.डी.सी. इन्दौर की योजना इन्दौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर हेतु ग्राम नावदा, बिसनावदा, रिंजलाय, सिंहासा, श्रीराम तलावली, सिंदौड़ा, सिंदौड़ी, रंगवासा, नरलाय, डेहरी, मोखलाय, सोनवाय, भैसलाय, धन्नड़ आदि ग्रामों की भूमियों को उक्त योजना में सम्मिलित कर योजना का प्रकाशन किया गया है।

Exit mobile version