Site icon
अग्नि आलोक

सत्तन के घर पहुंचे कांग्रेसी, गुरु अब मप्र के लिए दे दो आशीर्वाद

Share
Facebook
Twitter
Whatsapp
Linkedin

इंदौर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिली। इस जीत के बाद कांग्रेसी जश्न मनाने में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेसियों को इंदौर के वरिष्ठ बीजेपी नेता सत्य नारायण सत्तन की भविष्यवाणी याद आ गई।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और घनश्याम जोशी ने सत्तन के घर पहुंचकर उनका स्वागत किया और मुंह मीठा कराया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सत्य नारायण की वाणी सत्य हो गई। नेताओं ने यह भी कहा कि आने वाले मध्यप्रदेश चुनाव में भी आप इसी तरह भविष्यवाणी करें ताकि आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी से राहत मिल सके। और बीजेपी का अहंकार तोड़ा जा सके।

आपको बता दें कुछ दिन पहले सत्य नारायण सत्तन का एक बड़ा बयान सामने आया था। कर्नाटक चुनाव को लेकर उन्होंने कहा था “आंध्र और कर्नाटक में बीजेपी घुस गई फाटक में…” उनके इस बयान से पूरे प्रदेश में हल्ला मचा था। बीजेपी आला कमान के पैरों तले जमींन खिसक गई थी। फौरन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सत्य नारायण सत्तन को भोपाल मिलने बुलाया था। सत्तन और सीएम के बीच करीब 35 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी इंदौर शहर कांग्रेस कार्यालय और छावनी चौराहे पर मनाई जाएगी। यहां भव्य आतिशबाजी और मिठाई बांटी जाएगी।

Exit mobile version