अग्नि आलोक

हिंडनबर्ग रिर्पोट को लेकर भोपाल में कॉग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

Share

कॉग्रेसियो पर पुलिस ने चलाई वाटर केनन

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग

भोपाल(ईएमएस)। हिंडनबर्ग रिर्पोट को लेकर जहॉ कॉग्रस पूरी तरह फ्रंट पर आकर पूरी ताकत से सरकार को घेरते हुए अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़को पर उतर आई है, वहीं भाजपा इसे लेकर बैकफुट पर नजर आ रही है। अपनी मांगो को लेकर कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल में भी प्रदेश कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को रोकने के लिये पहले से ही सारे इंतेजाम कर रखे थे। बैरिकेड पर चढ़कर जब प्रदर्शनकारियो ने आगे बढ़ने की कोशिश की तब पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाते हुए उन्हें तितर बितर कर दिया। कॉगेस ने ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन से पहले मंजीरे बजाते हुए कार्यालय से निकले और व्यापमं चौराहे पर पहुंचे। यहां सभा का आयोजन किया गया। सभा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सेबी पर साधा निशाना साधते हुए कहा की इस बात की जॉच होनी चाहिये की सेबी डायरेक्टर की संपत्ति 10 गुना बढ़कर 2 लाख 65 हजार से कई गुना तक कैसे पहुंच गई। पटवारी ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि देश के आम आदमी का निवाला छीनते हुए उद्योगपति अडानी-अंबानी का पेट भरा जा रहा है, उन्हें उंचे पदो पर बैठाकर कई लाख करोड़ का हेरफेर किया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कॉगेंस के अन्य नेताओ ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए जॉच की मांग की। सभा के बाद हजारो की संख्या में प्रदर्शनकारी अरेरा हिल्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पर प्रदर्शन करने पैदल कूच कर गये। प्रदर्शन को लेकर पुलिस विभाग ने पहले से ही सुरक्षा के इंतेजाम करते हुए व्यापंम चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओ को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया। कांग्रेस विधायको सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की। स्थिति को संभालने के लिये पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए उन्हें रोका और तितर-बितर करना शुरु किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेसी विधायक और हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। व्यापंम चौराहे पर सभा में पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भैया और गोविंद सिंह भी पहुंच गए। कॉग्रेस नेताओ की मांग है कि सेबी चीफ से इस्तीफा लेते हुए अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जॉच जेपीसी से कराई जाये। वहीं कांग्रेसी इस मामले पर ईडी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version