Site icon अग्नि आलोक

BJP से एक साल का हिसाब लेने की तैयारी में कांग्रेस

Share

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के हजारों कार्यकर्ता 16 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव करेंगे, जिसको लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने निज निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव की जानकारी मीडिया से साझा की। 

पूर्व विधायक ने दर्जन भर से अधिक मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी होने वाले विधानसभा घेराव की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि प्रदेश की 4जी यानी चार बार की फर्जी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने और सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस का प्रदेश विधानसभा घेराव आगामी 16 दिसंबर 2024 को राजधानी भोपाल में व्यापक स्तर पर रखा गया है। इसमें प्रदेश भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 50,000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश में लगातार चार बार सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार नशे में इतनी बदमाश्त हो गई कि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है चाहे दलित हो, आदिवासी हो, महिलाएं हो, किस हो, या युवा हो सब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान और हलाकान हैं।

उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता पर विभिन्न तरहों के टैक्सों के माध्यम से इतना आर्थिक भोज लादा जा रहा है कि वह त्राहिमाम कर रहे हैं। वह महंगाई की मार से जूझकर पूरा जीवन संकट और संघर्ष से गुजर रहे हैं। गरीब मध्य वर्गी परिवारों को दो बार की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है, बढ़ते अपराधों से प्रदेश में आज भय का माहौल बना हुआ है, इसमें लोग भय और आतंक के साए में जी रहे हैं माता बहनों की आबरू तार तार हो रही है, फिर भी सरकार नींद में सोई हुई है, कानून व्यवस्था दुरुस्त है कहीं मुद्दों को लेकर यह घेराव रखा गया है।

Exit mobile version