भोपाल
कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh News) के खिलाफ पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी के नेता विश्वबंधु राय (Vishwabandhu Rai Demands Action) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग की है। विश्वबंधु राय ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिग्विजय सिंह लगातार अपने बयानों से हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं। विश्वबंधु राय ने दिग्विजय सिंह के जुबान पर लगाम लगाने की मांग की है।
एआईसीसी के सदस्य विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि दिग्विजय सिंह के बयानों से हिंदू वोटर नाराज हो रहे हैं। साथ ही कमलनाथ की सरकार गिराने में भी उनकी भूमिका रही है। विश्वबंधु राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह के बेतुके बयानों से देश के बहुसंख्यक वोटर पार्टी से नाराज हो रहे हैं। विश्वबंध राय ने कहा है कि ये जहां-जहां रहे हैं, पार्टी को नुकसान हुआ है। अभी जिस राज्य में हैं, वहां भी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
दिग्विजय सिंह बोले, मोहन भागवत और ओवैसी का डीएनए एक तो धर्म परिवर्तन कानून की जरूरत क्या?
विश्वबंधु राय ने कहा कि एमपी में पार्टी सत्ता से जा चुकी है। अब कोई और नुकसान नहीं हो, इसलिए इनके ऊपर कार्रवाई हो। पार्टी ऐसे लोगों को फिर भी प्रमोट कर रही है। विश्वबंधु राय ने कहा कि कुछ और नेता पार्टी नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके बारे में बाद में बताऊंगा। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से मांग की है कि इनकों बयानों पर लगाम लगाएं और आगे इनका प्रोग्रेस रोक दें।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के बयानों से कभी-कभी पार्टी भी असहज हो जाती है। हाल ही में उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर कहा है कि देश में हिंदू और मुस्लिम का डीएनए एक ही है। ऐसे में लव जिहाद जैसे कानून की जरूरत नहीं है। इसे लेकर भी बीजेपी ने उन्हें घेरा था। ऐसे बयानों से समाज में एक अलग संदेश जाता है।