Site icon अग्नि आलोक

कांग्रेस बैठक में लोकसभा चुनाव में बड़े नेताओं को लड़ाने की मांग

Share

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस विधानसभा चुनाव की हार से उभर नहीं पा रही है। चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों का दर्द हर बार बैठक में निकलकर सामने आ रहा है। सोमवार को भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक में कई प्रत्याशियों की टीस निकलकर बाहर आई। बैठक में शीर्ष नेताओं के सामने एक बार फिर भीतरघात का मुद्दा छाया रहा। बैठक में एक सुर में सभी नेताओं ने पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। इसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भवर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सभी बड़े नेता इसमें शामिल हुए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ राहुल की यात्रा को लेकर रणनीति बनाई गई।

अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
बैठक में एक हारे हुए प्रत्याशी ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होना चाहिए। जिन जिन विधानसभा प्रत्याशियों और विधायकों ने भीतरघात की शिकायत की है, उसकी जांच करवाई जाए। जांच में भितरघात के सबूत मिलें तो दोषियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसके साथ ही बैठक में समिति के दो सदस्य और एक राष्ट्रीय सचिव ने बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की वकालत की। समिति के सदस्यों ने बैठक में कहा कि आज बड़े नेताओं को चुनाव में उतरना चाहिए। पार्टी ने बड़े नेताओं को सब कुछ दिया आज पार्टी को उनकी जरूरत है। 

ये रहे शामिल 
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल में कांग्रेस जिला अदक्षयों, जिला प्रभारियों, लोकसभा समन्वयक, मोर्चा सगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष की संयुक्त बैठक पीसीसी में हुई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उपनेता हेमंत कटारे, राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलेस्वर पटेल,  सह प्रभारी संजय कपूर सी पी मित्तल, कुलदीप इंदौरा, संजय दत्त, जयवर्धन सिंह, फूलसिंह बरिया, शिव भाटिया, प्रियव्रत सिंह, बाला बच्चन, दीपक जोशी, योगेश यादव, विभा पटेल, जे पी धनोपिया, लखन घनघोरिया, हर्ष यादव, सुखदेव पांसे आदि भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने किया। सभी प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव  सांझा किए।

अपना बूथ नहीं जीत सकते वो बड़ी बड़ी राजनीति कर रहे
कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि एमपी कांग्रेस की नयी टीम में सिर्फ काम करने वालों को जगह मिलेगी। जो अपना बूथ नहीं जीत सकते वो बड़ी बड़ी राजनीति कर रहे हैं, ऐसे नेताओं के लिए हम सिस्टम बना रहे हैं।

Exit mobile version