Site icon अग्नि आलोक

कांग्रेस की पोस्टरबाजी:इंदौर में लगाए उमा भारती के पोस्टर,याद दिलाई शराबबंदी की तारीख

Share

इंदौर

इंदौर में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को उनके शराब बंदी वाले बयान को याद दिलाने के लिए फिल्म के डायलॉग का सहारा लिया है। कांग्रेस ने एक्टर सनी देओल के ‘तारीख पर तारीख’ वाले डायलॉग लिखकर शहर के प्रमुख चौराहों पर उमा भारती के पोस्टर लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि उमा भारती का शराब बंदी आंदोलन सनी देओल के फेमस डायलॉग जैसा हो गया है।

शहर के प्रमुख राजबाड़ा, रीगल, छावनी, सिंधी कॉलोनी आदि चौराहों पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम उमा भारती के पोस्टर लगाए। पोस्टर में उमा भारती के साथ फिल्म अभिनेता सनी देओल का भी फोटो लगाया गया। पोस्टर पर लिखा ‘तारीख पर तारीख दे रही दीदी पर प्रदेश में शराबबंदी आंदोलन नहीं कर रही। आज फिर 14 तारीख है। आप फैसले की पक्की तारीख बता दें हम आपके साथ हैं।’

टीआरपी बटोर रही उमा भारती
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि आज 14 फरवरी को उमा भारती फिर गायब हैं। भाजपा में वापसी के बाद से केवल राजनीतिक टीआरपी के लिए ऐसे बयान देती हैं। इसके पहले भी उन्होंने 15 जनवरी की तारीख दी थी। मगर आंदोलन नहीं किया। इसके बाद 14 फरवरी की तारीख दी थी। उन्हें याद रहे इस वजह से इंदौर में पोस्टर लगाना पड़े हैं।

शहर में कांग्रेस ने दूसरी बार लगाए पोस्टर
इसके पहले भी कांग्रेस इंदौर में उमा भारती के शराबबंदी आंदोलन को लेकर पोस्टर लगा चुकी है। पूर्व सीएम उमा भारती ने 15 जनवरी को शराबबंदी को लेकर लट्ठ लेकर आंदोलन करने की घोषणा की थी। उस दिन भी कांग्रेस ने उनकी घोषणा याद दिलाने के लिए शहर में पोस्टर लगाए थे।

Exit mobile version