Site icon अग्नि आलोक

लोकसभा के चुनावी रण को लेकर कांग्रेस की तैयारी,5 को घोषणापत्र तो 6 को रैली

Share

नई दिल्ली: कांग्रेस आगामी शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इसके अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को ये जानकारी दी। जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे

केसी वेणुगोपाल ने दिया अपडेट

कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बड़ा अपडेट दिया है। उन्‍होंने बताया कि घोषणापत्र को लेकर देशभर के लोगों से सलाह भी ली गई है। वेणुगोपाल ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘देशभर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस 5 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट यानी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो मेगा रैलियां आयोजित की जाएगी।’

5 को घोषणापत्र तो 6 को कांग्रेस की रैली

केसी वेणुगोपाल ने आगे लिखा कि जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रैलियों को संबोधित करते हुए घोषणा पत्र जारी करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी हैदराबाद में भी रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करेंगे। कांग्रेस नेता ने आखिर में कहा कि हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याणोन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है। इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा।

Exit mobile version