Site icon अग्नि आलोक

कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने PM को लिखा लेटर, 27 जिलों में पुलिस अराजकता का शिकार

Share

इंदौर

शिवराज सरकार में पुलिस ही असुरक्षित है। मप्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। प्रदेश की पुलिस लगातार निशाना बन रही है, लेकिन प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पुलिस की सुरक्षा करने में नाकामयाब सिद्ध हुए है। आम जनता की सुरक्षा का सहारा बनने वाली प्रदेश की पुलिस बेसहारा हो गई है। ये आरोप लगाए है मप्र कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है ट्वीट भी किया है कि पुलिस की मप्र में पुलिस की सुरक्षा के लिए CRPF तैनात की जाए।

सीएम को बताया भाषण वीर
एमपीसीसी के प्रदेश सचिव ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भाषण वीर बताया। आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के सीएम कानून के रक्षकों की रक्षा करने में असफल सिद्ध हुए है। प्रदेश में लगातार पुलिस पर हमले हो रहे है, लेकिन सीएम सिर्फ भाषण वीर बनकर पुलिसकर्मियों की मौत पर भी अफसोस जताने की जगह भाषण दे रहे है। माफिया, गुंडों और तस्करों के घरों पर बुलडोजर चला रहे है, बावजूद माफिया सिर उठा रहे है। पुलिस और अन्य डिपार्टमेंट के कर्मियों पर लगातार हमले जारी है। उन्होंने गुना में हुई घटना के साथ ही कई पुरानी घटनाओं का भी जिक्र किया।

कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट

भाजपा नेताओं पर संरक्षण का आरोप
प्रदेश सचिव यादव ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा भाजपा नेताओं का माफियाओं को खुला संरक्षण है। ऐसे में मप्र की पुलिस की रक्षा करना केंद्र सरकार का पहला दायित्व है। प्रदेश के लगभग 27 जिलों में माफिया राज कायम हो गया हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को लेटर और ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से डिमांड की है कि प्रदेश सरकार की नाकामी को देखते हुए इन 27 जिलों में CRPF की कंपनी तैनात कर मप्र पुलिस की रक्षा की जाए। अगर पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे हो पाएगी।

Exit mobile version