Site icon अग्नि आलोक

मध्य प्रदेश में कांग्रेस अब महंगाईमुक्त अभियान चलाएगी, नेता घर के सामने करेंगे प्रदर्शन

Share

भोपाल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस अब महंगाई मुक्त अभियान शुरू करने जा रही है जिसकी शुरुआत के लिए गुरुवार से नेताओं को अपने-अपने घर के सामने प्रदर्शन करने का कार्यक्रम दिया गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने श्यामला हिल्स स्थित आवास के सामने प्रदर्शन कर अभियान की शुरुआत करेंगे।

पेट्रोल-डीजल की रोज बढ़ रही कीमतों और घरेलू गैस की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी से बढ़ रही महंगाई को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अब महंगाईमुक्त अभियान चलाने जा रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि इस अभियान की शुरुआत गुरुवार से कमलनाथ करेंगे जिसमें वे अपने निवास के सामने प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही सभी नेताओं को अपने-अपने घर के सामने इसी तरह महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने का कार्यक्रम दिया गया है।

वासनिक भी आएंगे 3-4 अप्रैल को 
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के इस अभियान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक भी मध्य प्रदेश में आएंगे। वे तीन और चार अप्रैल को प्रदेश के उज्जैन, शाजापुर व देवास में पहुंचेंगे, जहां वे महंगाई के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में शामिल होंगे। 

Exit mobile version