इंदौर। नगर निगम में हुए घोटालों को लेकर कांग्रेस द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर किए जाने वाले जंगी प्रदर्शन की शुरुआत तय समय पर नहीं हो पाई। नेता प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का इंतजार करते रहे, लेकिन प्रदर्शन में न पटवारी आए और न ही सत्यनारायण पटेल पहुंचे, जिसके चलते चिंटू चौकसे ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। ऐनवक्त पर यह प्रदर्शन फीका ही नजर आया, क्योंकि मुट््ठीभर नेता ही पहुंचे पाए।
तय समय 10 बजे तक नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में मु_ीभर कांग्रेस कार्यकर्ता ही कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ‘नगर निगम मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारीऔर पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल नहीं पहुंचे। प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं हाथों में बैनर लेकर शामिल हुईं। मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, पार्षद राजू भदौरिया, अर्चना जायसवाल, सत्यनारायण सलवाडिय़ा, अनिल कासलीवाल, गिरधर नागर महेश गौहर मौजूद रहे। पुलिस ने कमिश्नर कार्यालय को छावनी में तब्दील कर वज्र वाहन तैनात कर दिया।