Site icon अग्नि आलोक

कांग्रेस में पांच नम्बर से मुस्लिम प्रत्याशी उतारने पर विचार

Share

इन्दौर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन्दौर की महू समेत नौ सीटों में से छः पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। बाकी बची तीन सीटों इन्दौर तीन और पांच तथा महू पर दावेदारों की खींचतान या प्रत्याशी घोषित करने की अपनी नीति के चलते दोनों ही पार्टियां असमंजस की स्थिति में है। कांग्रेस के लिए इन्दौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच की सीट पर उम्मीदवारी को लेकर जिन दो नामों पर सर्वाधिक मंथन हो रहा है उनमें कोई भी उन्नीस बीस की स्थिति में आता नहीं दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के इन्दौर पांच नम्बर विधानसभा के मुख्य दावेदार सत्यनारायण पटेल और स्वप्निल कोठारी जहां खुद अपने आप को जीताऊ उम्मीदवार साबित कर रहे हैं वहीं उनके कांग्रेस में उच्च सम्पर्क भी इसके लिए सहमति जता रहे हैं। मजबूर स्क्रीनिंग कमेटी कोई निर्णय नहीं कर पा रही है क्योंकि दोनों के लिए ही कांग्रेस के सुप्रीम आलाकमान का हस्तक्षेप है।

पांच नम्बर की इस स्थिति से निजात पाने के लिए अब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने अन्य विकल्प पर विचार का मन बनाया है। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच की आबादी घनत्व को देखते हुए यहां से मुस्लिम समुदाय के किसी प्रत्याशी को उम्मीदवार घोषित कर सकतीं हैं जिसके पीछे तर्क यह भी दिया जा रहा है कि यहां मुस्लिम वोट निर्णायक साबित होते हैं और विगत तीन चुनावों से दोनों ही प्रमुख पार्टियों का इन्दौर में विधानसभा के लिए कोई घोषित प्रत्याशी मुस्लिम समाज से नहीं रहा है। वहीं एक सुझाव यह भी आया है कि यदि पांच नम्बर से मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है तो उसका संदेश विधानसभा तीन और महू के साथ साथ चार नम्बर में भी जाएगा जो कि कांग्रेस की मुस्लिम मतदाताओं से बढ़ती दूरी को प्रभावित कर सकता है। तर्क यह भी दिया जा रहा है कि पांच नम्बर के वर्तमान भाजपा विधायक का जिस तरह उनकी पार्टी में विरोध हो रहा है उसको लेकर भाजपा ने तो इस बार इस सीट से पूर्व विधायक रहे महेंद्र हार्डिया को फिर से टिकट नहीं देने का मन बना लिया है मतलब भाजपा यहां प्रत्याशी बदल रहीं हैं वहीं वह इन्दौर में बाकी तीन सीटों पर भी किसी मुस्लिम प्रत्याशी की घोषणा नहीं करेंगी इसलिए यदि कांग्रेस करती है तो यह उसके लिए प्लस प्वाइंट ही होगा वहीं कांग्रेस का ही एक धड़ा इस सुझाव का विरोध भी कर रहा है।

Exit mobile version