Site icon अग्नि आलोक

संविधान, लोकतंत्र, कानून विरोधी कदम उठा रही बीजेपी करणी सेना-शिव सिंह

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

रीवा/सपा सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा संसद के अंदर दिए गए बयान को लेकर उनके आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के आक्रामक प्रदर्शनकारियों ने जिस तरह घर में घुसकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की बुलडोजर लेकर गए।पहले पुलिस शांत खड़ी रही इसके बाद पुलिस के साथ भी गंभीर रूप से मारपीट किए। इसी तरह उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में सपा कार्यालयों तथा मध्य प्रदेश सपा कार्यालय के समक्ष उग्रतापूर्ण प्रदर्शन किये।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर पुतला दहन किये जो बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन के बयान व्यक्तिगत हो सकते हैं उनके बयानों से समाजवादी पार्टी सुप्रीमो एवं समाजवादी पार्टी को निशाना बनाना योगी सरकार एवं भाजपा की सुनायोजित साजिश है। बीजेपी करणी सेना का इस्तेमाल कर रही है जहां-जहां भी हमले हुए बीजेपी के इशारे पर पुलिस शांत खड़ी रही। बाद में परिणाम यह हुआ कि पुलिस के जवानों को ही गंभीर रूप से आहत होना पड़ा।

शिव सिंह ने यह भी कहा कि जो भी हिंसा बीजेपी से जुड़े संगठन करणी सेना व अन्य संगठनों ने मिलकर किया है वह गैरकानूनी है संगठन का यह कृत्य संविधान लोकतंत्र कानून विरोधी है। कानून किसी को ऐसी इजाजत नहीं देता है सांसद के बयान से यदि कोई आहत हुआ है तो उसके लिए कानून के दरवाजे खुले हुए हैं शिव सिंह ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को आजादी के पूर्व का एवं आजादी के समय का इतिहास भी याद होना चाहिए हम समाजवादी पार्टी के लोग बीजेपी सरकार व ऐसे संगठनों से डरने वाले नहीं है यदि भाजपा सरकार कानून संविधान लोकतंत्र को मानती है तो तत्काल ऐसे घटना कारित करने वाले संगठनों के लोगों के खिलाफ कानूनी एवं दंडात्मक कार्यवाही करे

Exit mobile version