इंदौर। : इंदौर में चेटीचंड जुलूस में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। DJ संचालक जबरन गाड़ी अंदर लाने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद हंगामा हुआ।मध्य प्रदेश के इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में चेटीचंड जुलूस के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जुलूस में गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान जुलूस में शामिल भीड़ ने डीजे की गाड़ी को निशाना बना लिया और डीजे संचालक पर हमला किया।
जिसमें इस मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें जुलूस में शामिल लोग डीजे संचालक पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस हमले में कुछ लोग घायल हो गए। रावजी बाजार पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। रावजी बाजार पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
जुलूस में गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हंगामा इस कदर बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार डीजे संचालक जबरन अपनी गाड़ी अंदर लाने की कोशिश कर रहा था। इससे नाराज एक गुट के लोग डीजे गाड़ी पर चढ़ गए और उन्होंने डीजे संचालक पर हमला कर दिया।
किस बात पर मचा हंगामा?
घटना इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के हरिसिद्धि रोड की बताई जा रही है। यहां सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें डीजी की गाड़ी को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। डीजे संचालक जबरन अपनी गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। दूसरे गुट के लोग इससे नाराज हो उठे और उन्होंने हमला कर दिया
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बात कहासुनी से होते हुए हाथापाई में तब्दील हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने मामला शांत करने की भी कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोग डीजे की गाड़ी पर चढ़ गए। उन्होंने डीजे संचालक पर लाठी-डंडों हमला कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने मिल रहा है कि कैसे कुछ लोग डीजे की गाड़ी पर चढ़कर और जमकर लाठी-डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद को शांत कराया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।