अग्नि आलोक

क्रिकेट प्रेमियों ने दीपावली से ज्यादा की विराट-शमी के नाम पर आतिशबाजी 

Share

दीपावली पर लोगों ने आतिशबाजी की लेकिन उससे अधिक आतिशबाजी विश्व कप क्रिकेट के सेमीफानइल मैच में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद दिखी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 70 रन से हराया है। इसको लेकर विराट कोहली और मोहम्मद शमी के नाम पर पटना समेत पूरे बिहार घंटों आतिशबाजी होती रही। बारह साल के बाद भारत वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा है।

क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर की आतिशबाजी 
मैच ख़त्म होते ही लोग जमकर आतिशबाजी करने लगे। आसमान में रॉकेट फूटने लगे। लगभग 15 से 20 मिनट तक चारों तरफ पटाखे और बम की आवाज गूंजने लगी।यह भारत की जीत की ख़ुशी थी जिसे लोग पटाखे फोड़कर जता रहे थे।

सोशल मीडिया पर लोग ए रहे हैं बधाई
इस संबंध में क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि यह वक्त खुशियों का है जब कई साल बाद भारत विश्व कप क्रिकेट के सेमीफानइल मैच में पहुंचा है। लोगों का कहना है कि भारत के इस शानदार प्रदर्शन पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमी फ़ाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के फ़ाइनल ,में जगह बना ली है। टूर्नामेंट में दस में दस मैच जीतकर भारत के खिलाड़ियों ने एक नया इतिहास रच दिया है। अब लोग यही कामना कर रहे हैं कि टीम फ़ाइनल में जीत हासिल करे। हालांकि भारत के इस जीत का श्रेय लोग शमी को दे रहे हैं। लोग फेसबुक और एक्स पर लिख रहे हैं यह जीत शमी और विराट कोहली की है। शानदार परफॉरमेंस टीम इंडिया।

Exit mobile version