Site icon अग्नि आलोक

 *वीडी शर्मा के राज में मध्यप्रदेश भाजपा की दशा और दिशा पर कुठाराघात*

Share

कुशाभाऊ ठाकरे के उच्च आचार वाले ज़माने से अब वीडी शर्मा के समय तक, चाल-चरित्र के फेर में फंसे भाजपा नेता

विधायक संजय पाठक के चाल-चरित्र और चेहरे से दागदार हुई प्रदेश बीजेपी

गोवा में संजय पाठक के कॉलगर्ल पिटाई कांड में आया महत्वपूर्ण मोड़, सबूतों के साथ क्राइम ब्रांच ने रिसीव की कंप्लेंट

अनुरोध: मुझे, विधायक संजय पाठक एवं केस में इन्वॉल्व व्यक्तियों को क्राइम ब्रांच की जांच में शामिल करें

अब गुना क्षेत्र के सिंधिया कैंप के मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, पीड़िता को फर्जी केस लगाकर किया गुना में बंद

*विजया पाठक,

*आज के समय में राजनीति*

आज के परिदृश्य को देखकर यह कहने में कोई आपत्ति नही कि राजनीति का दूसरा नाम झूठ, फरेब और चारित्रिक चेहरा है। इस कथन को सही साबित किया है प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों ने। एक तरफ जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर चारित्रिक प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार और सिंधिया के करीबी लोगों में शामिल गुना के नेताजी ने अपनी पूरे राजनीतिक करियर पर कालिख पोत ली है। मंत्री का यह घिनौना चेहरा देख भोपाल से लेकर दिल्ली तक के लोग सकते में पढ़ गए हैं। शायद यही वजह है कि मंत्री जी को अभी तक विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिल पाया है। अब बात प्रदेश भाजपा की मर्यादा, संघ के कठिन नियमों की। मध्यप्रदेश भाजपा में अब संघ और पूर्व स्थापित मर्यादाएं टूट सी गई हैं। प्रदेश भाजपा का यह दौर वीडी शर्मा का है, जहां पार्टी के मंत्री, विधायक के चरित्र संबधित मामलों का जिक्र अब खुलेआम होता है। स्वयं प्रदेश अध्यक्ष पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे। भाजपा का एक ज़माना कुशाभाऊ ठाकरे की राजनीतिक नर्सरी का भी था, तब मध्यप्रदेश भाजपा का माहौल बड़ा पारिवारिक सा हुआ करता था। कार्यालय को रघुनंदन शर्मा सम्हालते थे और संगठन में कप्तान सिंह सोलंकी, अरविंद मेनन, सुहास भगत जैसे कद्दावर नेता हुए करते थे, उसी प्रकार बड़े वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे और इनके आदर्श, चाल, चरित्र और चेहरे का इतना सख्त मापदंड होता था कि एक बार  सिटिंग मुख्यमंत्री को चारित्रिक दाग को लेकर हटाया गया था।

*पहले शोषण और फिर सजा भी दिला दो*

आज की भाजपा अलग है। इसका उदाहरण प्रदेश में चर्चित दो मामले हैं, एक चंबल क्षेत्र के सिंधिया कैंप से आने वाले मंत्री का अश्लील वीडियो है जिनकी तस्वीरें इतनी खराब है कि इसे छाप नहीं सकते और इससे संबंधित महिला को अवैध तरीके फर्जी मामले में गुना में जेल करवा दिया है।

*सच सामने लाने वाले को नोटिस देकर धमकाने की कोशिश*

मैंने एक कॉलगर्ल द्वारा प्रदेश भाजपा के एक नेता से पिटाई से संबंधित बिना नाम के डिस्क्लोज कर खबर छापी थी। देश-प्रदेश के 150-200 मीडिया समूहों ने भी यह खबर छापी थी। इस खबर को लेकर मेरे पास कुछ महत्वपूर्ण सूत्र आए, पर दिनांक 03-10-23 को मुझे वकील अमित सेठ का नोटिस आया, जिसमें उनके पक्षकार संजय पाठक ने मुझे एक नोटिस दिया। इस नोटिस का उत्तर मैंने दिया और मैं कानूनी  लड़ाई आखिरी समय तक लड़ने वाली हूं। चूंकि मेरे पास मेरे छापे हुए का हर सबूत मौजूद है। खैर, मेरे उस पोस्ट में चौथी हेडलाइन गोवा से संबंधित नेताजी की कॉलगर्ल पिटाई का था, जिसमें मैंने किसी नेता का नाम डिस्क्लोज नहीं किया था। इस नोटिस के पेज क्रमांक 3 के xi भाग में लिखा कि मेरे क्लाइंट संजय पाठक को गोवा में कॉलगर्ल ने मारा वो झूठ है, जिसमें इस मुद्दे में संजय पाठक ने स्वयं ही अपना नाम डिस्क्लोज कर दिया। इस मुद्दे पर भाजपा द्वारा एक शिकायत क्राइम ब्रांच को दिया था, उसी शिकायत में आगे मैंने अपने पत्र क्रमांक 2023/96  दिनांक 7/10/2023 को क्राइम ब्रांच को सौंप जिसमें उन्होंने मेरी शिकायत प्राप्त कर ली। इस मामले में मैंने इस पूरे वाकिए से संबंधित कोई “जॉन” दलाल और मामले की जानकारी प्राप्त मुंबई स्थित मॉडल का नाम बतलाया है। खैर, इस मामले में मुझे, संजय पाठक और मामले से जुड़े लोगों को जांच में शामिल किया जाए क्योंकि बात मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा और एक राजनीतिक पार्टी की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। आगे भाजपा को तय करना है कि उसको वापस वो चाल-चरित्र-चेहरे वाली राजनीति करना है या ऐसे राजनीतिज्ञ को पार्टी में कद देना है।

*बुंदेलखंड में भाजपा की राह कठिन है*

जैसे-जैसे चुनाव के टिकट घोषित हो रहे हैं वैसे-वैसे खासतौर पर बुंदेलखंड में भाजपा पिछड़ती जा रही है। टीकमगढ़ के मौजूदा विधायक राकेश गिरी की स्थिति इस बार खराब है, वहीं पन्ना से विधायक और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं पन्ना राज परिवार के कारण स्थिति खराब बनी हुई है। खुरई से अरुणोदय चौबे का वापस कांग्रेस में आना भूपेंद्र सिंह को झटका है। क्षेत्र में सपा, आप और बसपा इस बार भाजपा का खेल बुंदेलखंड में बिगाड़ सकते है

Exit mobile version