अग्नि आलोक

इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

Share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर के बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो किया। इसके लिए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था।

रोड शो में दिखी राम मंदिर की थीम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो के दौरान अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की थीम साफ दिखाई दी। इस दौरान राजवाड़ा पर राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी। जगह-जगह मंचों से जय श्री राम के नारे लगे। डॉ. यादव राजवाड़ा तक रोड शो में शामिल होंगे। वे इसके बाद एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। स्क्रेप से बनी राममंदिर की प्रतिकृति को देखने वे विश्राम बाग भी जाएंगे।

मुख्यमंत्री के रोड शो के आगे बढ़ते ही सफाई मित्रों ने मोर्चा संभाल लिया। 

देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत के साथ-साथ सफाई भी
स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सात साल से देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो चल रहा है। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा है, पीछे-पीछे सफाई मित्र स्वच्छता भी कर रहे हैं। जैसे ही राजवाड़ा पर रोड शो खत्म होगा, तब तक रोड शो मार्ग भी पूरी तरह से स्वच्छ हो चुका होगा। 

डॉ. मोहन यादव का इंदौर में रोड शो शुरू

डॉ. मोहन यादव के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत के लिए इंदौर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। उनके साथ वाहन में मौजूद मंत्रियों- कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और तुलसी सिलावट का भी स्वागत किया जा रहा है। जन आभार एवं स्वागत रैली में जगह-जगह जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। 

डॉ. मोहन यादव ने बड़ा गणपति का पूजन किया।

इंदौर एयरपोर्ट पर महापौर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मजदूरों की परेशानियों को दूर करेंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं इंदौर आया हूं। इससे पहले मैं हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए पैसा जारी करने इंदौर आया था। आज हमने कैबिनेट में भी यह चर्चा की कि प्रदेश में और कहां मजदूर परेशान हैं। उनकी दिक्कतों को दूर करना है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों और मजदूरों की दिक्कतों को दूर करने के अभियान में जुटे हैं। 

स्वागत मंच पर महिलाओं ने कुछ इस अंदाज से किया मुख्यमंत्री का स्वागत। 

देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत के साथ-साथ सफाई भी
स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सात साल से देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो चल रहा है। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा है, पीछे-पीछे सफाई मित्र स्वच्छता भी कर रहे हैं। जैसे ही राजवाड़ा पर रोड शो खत्म होगा, तब तक रोड शो मार्ग भी पूरी तरह से स्वच्छ हो चुका होगा। 

डॉ. मोहन यादव के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत के लिए इंदौर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। उनके साथ वाहन में मौजूद मंत्रियों- कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और तुलसी सिलावट का भी स्वागत किया जा रहा है। जन आभार एवं स्वागत रैली में जगह-जगह जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। 

विजयवर्गीय बोले- इंदौर को दुनिया का श्रेष्ठ शहर बनाएंगे
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रोड शो से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में ₹350 करोड़ रुपये की लागत के 6.67 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन करेंगे। मैं, सांसद, विधायक और महापौर समेत सभी नेता मिलकर इंदौर के विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। मिलकर हम इंदौर को दुनिया के श्रेष्ठ शहरों में शामिल करेंगे। 

इंदौर में डॉ. मोहन यादव के स्वागत में लगे मंच।

सामाजिक संस्थाओं और संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो में भाजपा संगठन ने इंदौर के सभी सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है। रोड शो के दौरान ब्राह्मण, राजपूत, यादव, पिछड़ा वर्ग समेत अनेकों समाजों ने अपने मंच लगाए हैं। इसी तरह कई व्यापारिक संगठन और शहर की प्रमुख संस्थाओं ने भी अपने मंच तैयार किए हैं। भाजपा ने रोड शो के दौरान यह संदेश देने की कोशिश की है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्वागत में पूरा इंदौर एकजुट है।


 

Exit mobile version