तेला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद छात्रों की मदद।
एस पी मित्तल अजमेर
=============
4 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक अजमेर जिले के किशनगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार विकास चौधरी के नामांकन पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर हुई एक जनसभा में सीएम ने विकास चौधरी को जिताने की तो अपील की, लेकिन किशनगढ़ के मौजूदा निर्दलीय विधायक सुरेश टाक की कोई आलोचना नहीं की। चूंकि विकास चौधरी भाजपा में टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस में शामिल हुए इसलिए किशनगढ़ में सीएम गहलोत की उपस्थिति को काफी महत्वपूर्ण माना गया। विकास चौधरी के लिए यह संतोष की बात रही कि कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया सीएम के साथ मंच पर उपस्थित रहे। लेकिन सीएम ने सुरेश टाक को लेकर कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की। सुरेश टाक इस बार भी किशनगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 2018 में विकास चौधरी भाजपा के उम्मीदवार थे, तो इस बार विकास चौधरी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इस बार भाजपा ने किशनगढ़ से मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2018 में भी जाट समुदाय के वोटों के विभाजन की वजह से सुरेश टाक की जीत हुई। चुनाव जीतने के बाद टाक ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को ही समर्थन दिया। इस समर्थन की एवज में टाक ने किशनगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस बार टाक को विकास कार्यों का भी लाभ मिलेगा। यह बात सही है कि विकास चौधरी के कांग्रेस में आने से किशनगढ़ में कांग्रेस को मजबूती मिली है। गत बार कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी। सीएम गहलोत की सभा में पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया तो उपस्थित रहे, लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थक राकेश शर्मा, राजेंद्र गुप्ता आदि नजर नहीं आए। पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही।
सारस्वत के जुलूस में भीड़ :
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी ज्ञान सारस्वत ने भी 4 नवंबर को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन जुलूस में जबरदस्त भीड़ रही। इस भीड़ का एक कारण उत्तर क्षेत्र में चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई होना भी रहा। भाजपा के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी पिछले बीस वर्ष से इस क्षेत्र से विधायक हैं। लेकिन लेकिन पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने से क्षेत्र में नाराजगी है। नाराजगी प्रदर्शित करने के लिए ही लोगों ने ज्ञान सारस्वत के जुलूस में भाग लिया। सारस्वत का जुलूस जब संत कंवर राम कॉलोनी के सामने से गुजरा तो सिंधी समाज के प्रमुख नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्मानित स्वयंसेवक तुलसी सोनी ने भी सारस्वत को आशीर्वाद दिया। बीमार होने के कारण भी तुलसी सोनी अपने घर से बाहर निकले और सारस्वत को माला पहनाई। इसी प्रकार वार्ड एक से कांग्रेस के पार्षद बनवारी लाल शर्मा ने भी सारस्वत की उम्मीदवारी का खुलासा समर्थन किया। शर्मा ने कहा कि मैं राजनीति से ऊपर उठ कर सारस्वत को अपना समर्थन दे रहा हंू। सारस्वत का जुलूस जब नया बाजार चौपड़ पर पहुंचा तो व्यापारी वर्ग ने भी सारस्वत का स्वागत किया। सारस्वत को मिले समर्थन से भाजपा में खलबली है। देवनानी की उम्मीदवारी के विरोध में ही पूर्व सभापति सुरेश सिंह शेखावत भी 6 नवंबर को नामांकन कर रहे हैं। इसी प्रकार सरपंच लाल सिंह रावत ने भी उम्मीदवारी प्रकट कर दी है। इस बार देवनानी को कांग्रेस से ज्यादा अपनी ही पार्टी के लोगों से संघर्ष करना पड़ रहा है। 6 नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन पांच नवंबर तक कांग्रेस ने इस क्षेत्र में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, इसका फायदा देवनानी को मिल रहा है।
भाटी के जुलूस में कांग्रेसी:
अजमेर दक्षिण में कांग्रेस में द्रौपदी कोली को उम्मीदवार घोषित किया है, कोली की उम्मीदवार के विरोध में कांग्रेस के नेता और गत बार के प्रत्याशी हेमंत भाटी ने चार नवंबर को नामांकन किया है। भाटी के नामांकन जुलूस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ही भीड़ देखी गई। पिछले दस वर्षों से हेमंत भाटी ही इस क्षेत्र में कांग्रेस का चेहरा है। लेकिन पार्टी ने इस बार नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता द्रौपदी को कोली को उम्मीदवार बनाया। द्रौपदी को पहला मुकाबला अपनी ही पार्टी के हेमंत भाटी से करना होगा। भाजपा ने यहां लगातार पांचवीं बार अनीता भदेल को उम्मीदवार बनाया है ।
जरूरतमंद छात्रों की मदद:
अजमेर के कैसरगंज स्थित डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में अधिक अंक लाने वाले व जरूरतमंद छात्रों की मदद करने में तेला चैरिटेबल ट्रस्ट ने पहल की है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. शांतनु तेला ने बताया कि करीब बीस हजार रुपए की राशि स्कूल में जमा कराई गई है। ताकि प्रतिभावान जरूरतमंद बच्चों की फीस जमा हो सके। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का प्रयास है कि कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी फीस के अभाव में पढ़ाई न छोड़े। ऐसी सहायता समय समय पर ट्रस्ट की ओर से की जाती है। डीएवी स्कूल में आयोजित समारोह में डॉ. महेंद्र कुमार झा, जेएस सोखी, एचएम जैन, विभोर नुवाल आदि उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना सिन्हा ने तेला चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया। इस ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9314007181 पर डॉ. शांतनु तेला से ली जा सकती है।