अग्नि आलोक

बरेली में मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी के बाद लोगों का उमड़ा हूजूम,अफरा-तफरी का माहौल

Share

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में ज्ञानवापी मुद्दे पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद जमकर बवाल हुआ। मौलान तौकीर ने कुछ दिन पहले ही इसका ऐलान किया था। गिरफ्तारी से पहले मौलाना ने सबसे पहले नमाज अदा की। हालांकि, प्रशासन ने उन्हें बाद में रिहा कर दिया। ये सब शांतिपूर्वक निपटने के बाद श्यामगंज बाजार में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल अशांत करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने इस पर काबू पा लिया और फोर्स तैनात कर दी। शुक्रवार की सुबह से ही आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के गिरफ्तारी के ऐलान के बाद प्रशासन काफी सतर्क था। 25 लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे। शुक्रवार सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई थी। कुछ स्थानों पर बाजार भी बंद रहे।

पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी

शुक्रवार को मोहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास से निकलकर मौलाना तौकीर ने सबसे पहले नमाज अदा की। इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया। मौलाना की अपील पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक आला हजरत मस्जिद के क्षेत्र में एकत्र हुए थे। मौलाना के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोगों का उमड़ा हूजूम,अफरा-तफरी का रहा माहौल

शुक्रवार सुबह से ही पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। पुलिस प्रशासन ने हर संवेदनशील स्थान पर पर्याप्त फोर्स तैनात कर रखी थी। जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई गई थी। शहर के भीतर कोई भी भारी वाहन नहीं आने दिया गया। दोपहर 2:00 बजते ही लोगों की धड़कनें बढ़ गई थीं क्योंकि इलाके में तमाम तरह की गतिविधियां तेज हो गई थीं। मौलाना तौकीर रजा ने जिस स्थान पर गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था, वहां पर बड़ी तादाद में फोर्स लगा दी गई थी। ऐसे में मौलाना ने अपने आवास के पास गिरफ्तारी दी।

DM ने दिखाई सख्ती

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन ने लगातार शरारती तत्वों पर निगरानी रखी थी। उन्होंने बताया कि जब सब कुछ निपट गया, तब श्यामगंज बाजार में कुछ लोगों ने शरारत कर दी। इसके बाद शरारती तत्वों को चिह्नित कर पुलिस ने उन पर कानूनी कार्रवाई की।

गिरफ्तारी से पहले क्या बोले मौलाना?

गिरफ्तारी से पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि देश में पहले से ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है। हमारे जितने भी मुद्दे कोर्ट जाते हैं, वह यूसीसी के तहत तय होते हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तहत तय नहीं होते। यह तो हमारे साथ सरासर बेईमानी है। फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड रहा कहां? यह सब मुसलमान को दबाने सताने और परेशान करने के लिए हो रहा है।

‘मुसलमान को तकलीफ पहुंचाना है मकसद’

मौलाना ने कहा कि भाजपा के लोगों को मंदिरों से कोई मोहब्बत नहीं है। सिर्फ मुसलमान को तकलीफ पहुंचाना है। अगर वाकई ये लोग मंदिरों से मोहब्बत करते हैं तो हम ज्ञानवापी छोड़ने को तैयार है। चलो पहले कैलाश मानसरोवर को आजाद कराते हैं। यह चीन के बाप की जागीर नहीं है। यह हिंदुस्तान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान से दुश्मनी करने वाला देशद्रोही है।

श्यामगंज बाजार में उपद्रव, पथराव

पुलिस ने माहौल पर काबू पा लिया था कि तभी थाना बारादरी क्षेत्र स्थित श्यामगंज में कुछ अराजक तत्वों ने तीन लड़कों से मारपीट कर ली। कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया। वहां पर फूल बेचने वालों का सामान भी फेंक दिया। दो लड़कों को मामूली चोट आई। पुलिस ने कहा कि अराजक तत्वों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी होगी। मौके पर फोर्स तैनात किया गया है।

Exit mobile version