अग्नि आलोक

देवास में दलित युवक से मारपीट कर जूते पर नाक रगड़वाई

Share

मध्यप्रदेश के देवास जिले में दलित युवक से अमानवीयता का मामला सामने आया है। युवक को पहले तो जमकर पीटा गया, फिर उससे जूते पर नाक रगड़वाई गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में छह लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं पांच को गिरफ्तार कर लिया है। देवास जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहे दबंग युवक एक दलित युवक से अमानवीयता करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वह उससे जूते पर नाक रगड़वा रहा है। 

हालांकि वीडियो और घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है, जिसके वायरल होने के पश्चात 17 फरवरी को फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छह आरोपी पर प्रकरण दर्ज करते हुए पांच को 21 फरवरी तक गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना देवास जिले के बीएनपी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जिसमे कहा जा रहा है कि पीड़ित युवक रामसिंह मकवाना को उसका दोस्त शंभू सिंह 8 फरवरी की रात  दोस्तों के यहां जन्मदिन मनाने की कहकर लाया था। जहां पीड़ित का शुभम राजपूत और उसके दोस्तों के साथ विवाद हो गया और उसी दौरान वायरल वीडियो में घटित हुआ घटनाक्रम हुआ। जिसमें पीड़ित से आरोपी युवकों ने मारपीट के बाद जूते पर नाक रगड़वाई, जिसके बाद पीड़ित अपने घर वापस चला गया। लेकिन  उसके गांव में वीडियो वायरल होने के बाद 17 फरवरी को वो थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।

बीएनपी थाने के थाना प्रभारी का कहना है कि उक्त वायरल वीडियो में जो फरियादी नजर आ रहा है, वो उज्जैन जिले का रहने वाला है। उसका एक परिचित है शुभम राजपूत वो भी उज्जैन का रहने वाला है। 8 फरवरी को ये दोनों किसी दोस्त के यहां पार्टी करने आए थे। जहां इन्होंने पार्टी की और उसी दौरान शुभम और रामसिंह के बीच पुराने किसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई और ये घटनाक्रम घटित हुआ। घटना भी उसी दिन की है। उस वक्त तो ये लोग वापस अपने घर लौट गए, लेकिन 17 फरवरी को पीड़ित का वीडियो वायरल हुआ और उसे लगा कि ये लोग अब उसकी बदनामी कर रहे है तो वो थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। इसके पश्चात हमने 6 लोगो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुके हैं। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश के लिए टीम लगी हुई है।

Exit mobile version