इंदौर।दिगंबरा दिगंबरा… श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा… के जयघोष के साथ शनिवार को स्थानीय सुखलिया स्थित भय्यू महाराज के सूर्योदय आश्रम में दत्त जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान वहाँ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कई धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम हुये जिनमें श्री सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ.आयुषी उदयसिंह देशमुख विशेष रूप से मौजूद थीं।
इस अवसर पर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया, साथ ही श्रीदत्त जयंती के उपलक्ष में प्रात 8 से12बजे तक श्री गुरुचरित्र पारायण पाठ का आयोजन ,प्रात 6.30 से 7.30 तक श्री दत्त जन्मोत्सव,प्रात 7.30से 8 तक पादयपूजन, का आयोजन प्रात 8से8.30 तक महाआरती, का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में श्रीदत्तयाग,ध्यान,साधनाहुई, वही शाम चार बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सोना जाधव द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की गई। इसके पहले सुबह 11से 12 बजे तक पालकी यात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में भक्त शामिल हुए। दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का सिलसिला चला जिसमे महाराष्ट्र एवं दूरदराज से आये भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सुबह से शाम तक सैकड़ों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
श्री सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ आयुषी उदयसिंह देशमुख ने बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना को देखते हुए दत्त जयंती का आयोजन नही किया गया था।पहले यह आयोजन गुरु जी के सानिध्य में होता था जो सर्व धर्म समरसता की मिसाल बनता था।उन्ही की प्रेरणा से आज का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें दूर दूर से आये भक्तों ने गादी के दर्शन कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।