Site icon अग्नि आलोक

मालवा अंचल को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की कोशिशों पर लगाम लगाने की मांग

Share

वामपंथी समाजवादी दलों ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन
  इंदौर। इंदौर के वामपंथी समाजवादी राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियन संगठनों ने आज इंदौर के पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर मांग की की प्रदेश के सबसे शांत मालवा अंचल में कुछ तत्व सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिकता की आग भड़काने की कोशिश में जुटे हुए हैं ।

खरगोन और सेंधवा की घटनाओं का जिक्र करते हुए दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ तत्व जिन्हें सत्तारूढ़ दल का संरक्षण मिला हुआ है ,  वह इस शांत इलाके की शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं , जिसे सख्ती से रोका जाना चाहिए  । पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रूद्रपाल यादव  , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सी एल सर्रावत,  सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के रामस्वरूप मंत्री ,अखिल भारतीय किसान सभा के अरुण चौहान, एस यू सी आई के प्रमोद नामदेव,  और सीटू  के भागीरथ कछवाय शामिल थे ।
कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जहां राजनीतिक दलों को आयोजन की अनुमति देते समय कई शर्ते लगाई जाती है। वहीं धार्मिक आयोजनों के नाम पर कोई रोक नहीं होने से वे अल्पसंख्यक बस्तियों और धर्म स्थलों के सामने जाकर बड़े-बड़े डीजे से शोर करते हैं और हथियार लहरा लहरा कर धमकाने की कोशिश करते हैं । खरगोन की घटना भी ऐसी ही उत्तेजना फैलाने की कोशिश का परिणाम है ।
 ज्ञापन में मांग की गई है कि अनुमति देते वक्त सभी से प्रतिबंधात्मक शर्तों का पालन कराया जाए और ऐसे आयोजनो पर सांप्रदायिक वातावरण बिगाड़ने की कोशिशों पर शक्ति के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए ।

Exit mobile version