सुंदर और गरीब हितेषी शहर बनाने के लिए मोर्चा काम करेगा
इंदौर ।आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई दलों तथा इंदौर के सामाजिक राजनीतिक संगठनों की बैठक में नगर निगम चुनाव के लिए लोकतांत्रिक मोर्चे का गठन किया गया । मोर्चा नगर निगम की भारी कर वृद्धि, स्मार्ट सिटी के नाम पर की गई तोड़फोड़ ,फुटपाथ व्यवसायियों को बेजा तरीके से हटाए जाने के खिलाफ और शहर में मोहल्ला क्लीनिक और मोहल्ला स्कूल तथा सभी वार्डों में वाचनालय की स्थापना सहित शहर हित के तमाम मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगा।
मोर्चे के गठन के लिए हुई बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी ,राष्ट्रीय जनता दल सहित शहर की विभिन्न ट्रेड यूनियनों और राजनीतिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही शहर हित के विपरीत काम करते हुए केवल सत्ता पर कब्जा करने के लिए नूरा कुश्ती कर रहे हैं । जिसके खिलाफ एक तीसरे मोर्चे की सख्त आवश्यकता है, जो आम आदमी ,गरीब, मजदूर, ठेला ,फुटपाथ दुकानदार, रिक्शा चालक सहित विभिन्न कर्मचारियों के हित में तथा स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को उजाडे जाने के खिलाफ आवाज उठा सके। इसी को लेकर लोकतांत्रिक मोर्चे ने नगर निगम के चुनाव में लड़ने का फैसला किया है ।
मोर्चे के गठन के लिए हुई बैठक में रूद्रपाल यादव, रामस्वरूप मंत्री, कैलाश लिम्बोदिया, सी एल सर्रावत,रजनीश जैन, भागीरथ कछवाय, अजय यादव, रामकिशोर कौशल ,माता प्रसाद मौर्य , दयाशंकर मिश्रा ,सुषमा यादव, अशफाक हुसैन ,कैलाश यादव ,मोहम्मद अली सिद्दीकी सहित विभिन्न जन संगठनों के नेता और कार्यकर्ता शरीफ थे बैठक में 28 से ज्यादा वार्डों के प्रत्याशी लगभग तय कर लिए गए हैं । जो 13 तारीख से अपने नामांकन भरेंगे ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि शहर हित में सोचने वाले राजनीतिक सामाजिक संगठनों और विभिन्न दलों के ऐसे लोगों को जोड़ा जाए जो एक सुंदर और व्यवस्थित शहर के साथ-साथ गरीब और मेहनतकश के हितों का ध्यान रखें ।इसके लिए मोर्चे के नेता पूरे शहर में संपर्क अभियान चलाएंगे ।मोर्चे ने शहर के तमाम धर्मनिरपेक्ष और शहर हितेषी लोगों से अपील की है कि वे मोर्चे के साथ जुटे और एक अच्छा सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाने तथा सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति के खिलाफ खड़े हो।
रामस्वरूप मंत्री,
प्रदेश अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया मध्य प्रदेश
9425902303
7999952909