अग्नि आलोक

लोकतांत्रिक मोर्चा शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध और धर्मनिरपेक्ष प्रत्याशियों का समर्थन करेगा

Share

मोर्चे के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू किया ,24 जून को घोषणा पत्र जारी होगा

 इंदौर।  लोकतांत्रिक मोर्चे की समन्वय समिति की बैठक में तय किया गया है कि पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा कुछ वार्डो में लोकतांत्रिक मोर्चा गैर कांग्रेसी गैर भाजपाई ऐसे उम्मीदवारों का समर्थन करेगा जिनकी प्रतिबद्धता शहर के सुनियोजित विकास, गरीब, मजदूर, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के प्रति है उनका समर्थन करेगा  । मोर्चे ने शहर की विभिन्न समस्याओं और शहर के विकास की सुनियोजित रूपरेखा समेत घोषणापत्र को अंतिम रूप दे दिया है तथा उसे 24 जून को जारी किया जाएगा ।

 वरिष्ठ समाजवादी नेता रामबाबू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व कैलाश लिम्बोदिया,   रामस्वरूप मंत्री, सी एल सर्रावत, रूद्रपाल यादव,  महापौर प्रत्याशी मुकेश चौधरी ,भागीरथ कछवाय, अरूण चौहान,  अजय यादव, माताप्रसाद मोर्य , सुषमा यादव, दुर्गा यादव सहित विभिन्न  सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतांत्रिक मोर्चे के प्रति लोगों में आकर्षण है शहर की जनता दोनों ही प्रमुख दलों से परेशान हैं । तथा विभिन्न पानी बिजली सड़क ड्रेनेज आदि की समस्याओं से जूझ रही है अभी भी कई बस्तियों में पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। लोकतांत्रिक मोर्चा एक उम्मीद की किरण बना है और निश्चित रूप से चुनाव में तो मोर्चा अपनी भूमिका निभाएगा ही साथ ही चुनाव के बाद भी लोगों के हितों के लिए संघर्ष करेगा ।

लोकतांत्रिक मोर्चा समर्थित सीपीएम और सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क  शुरू किया

लोकतांत्रिक मोर्चे द्वारा समर्थित सीपीएम और सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्डों में जनसंपर्क  शुरू कर दिया है । जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों को जनता ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा कहां थी वे भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही त्रस्त हो चुके हैं और निश्चित रूप से विकल्प तलाश रहे हैं लोकतांत्रिक मोर्चे ने साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर शहर की जनता को एक विकल्प देने की कोशिश की है । वार्ड क्रमांक 17 की प्रत्याशी सुषमा यादव ने रामनगर, न्यू रामनगर अंजनी नगर विजयवर्गीय नगर आदि में जनसंपर्क  किया। वही वार्ड क्रमांक 25 से चंद्रकला लिम्बोदिया,  वार्ड 28 से डॉक्टर मेधा सर्रावत तथा वार्ड 44 से शोभा वर्मा ने अपने अपने वार्ड में जनसंपर्क शुरू किया। जनता ने उन्हें भारी बहुमत से विजई बनाने का विश्वास दिलाया ।

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का सिलसिला 22 जून से

लोकतांत्रिक मोर्चे के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन का सिलसिला 22 जून से शुरू होगा । वार्ड क्रमांक 25 के प्रत्याशी चंद्रकला लिम्बोदिया,  वार्ड 28 के डॉक्टर मेधा सर्रावत तथा वार्ड 44 के प्रत्याशी शोभा वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 22 जून को शाम 6:00 बजे नंदा नगर रोड नंबर 10 पर होगा। इसी तरह 24 जून को वार्ड क्रमांक 17 की प्रत्याशी सुषमा यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विजयवर्गीय नगर पर शाम 5:00 बजे होगा। 

Exit mobile version