Site icon अग्नि आलोक

आंदोलनरत महिला खिलाडियों के समर्थन में इंदौर में 9 को प्रदर्शन

Share

इंदौर महिला कुश्ती खिलाडियों के
साथ हुए अपमान और आंदोलनरत खिलाडियों पर लाठीचार्ज के
विरोध में केन्द्रीय श्रम संगठनों और सामाजिक संगठनों द्वारा
09/05/2023 को संभागायुक्त इंदौर के समक्ष शाम 4ः30 बजे
प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया जावेगा और मांग
की जावेगी की कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरणसिंह को तत्काल
गिरफ्तार किया जाकर उससे अधिकतम संभव दंड दिया जाये।
प्रदर्शन का आयोजन इन्टक, एटक, सी टू, एच. एम. एस., इंदौर सिटी
ट्रेड यूनियन कौंसिल, संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल,इप्टा, भारतीय
महिला फेडरेशन, प्रगतिशील लेखक संघ, सेवा, अखिल भारतीय किसान
सभा, किसान सभा (अजय भवन), किसान संघर्ष समिति, बैंक बीमा
फेडरेशन, ए.आई.यू.टी.यू.सी. सहित अनेक प्रगतिशील जनसंगठनों ने
किया है।
प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील श्री श्यामसुंदर यादव, रूद्रपाल यादव,
अरविन्द पोरवाल, दिलीप कौल, रमेश -हजयाला, भागीरथ कछवाह, कैलाश
लिम्बोदिया, सत्यनारायण वर्मा, सारिका श्रीवास्तव, अरूण चौहान, हरिओम
सूर्यवंशी, विजय दलाल, एम. के. शुक्ला, आलोक खरे, विनित तिवारी,
रामस्वरूप मंत्री, प्रमोद नामदेव ने की है।

Exit mobile version