Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में डेंगू के हालात बेकाबू, महापौर पर बरसे लोग

Share

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने जताई नाराजगी
इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में डेंगू के बढ़ते मामलों और शहर की बदहाल स्थिति को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजवाड़ा स्थित पीर गली के निवासी संदीप जैन ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तीखी आलोचना की है। वीडियो में संदीप ने कहा, आपके पास विजन नहीं है। मेरा नाई आपसे अच्छा सोचता है। उन्होंने डेंगू के बेकाबू हालात और शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर महापौर पर निशाना साधा।

I
संदीप जैन ने महापौर पर सवाल उठाते हुए कहा, शहर की आपने बारह बजा दी है। हर तरफ गड्ढे हैं, सड़कों की हालत खराब है। मेरे दोस्त के बच्चे को सड़क के गड्ढे की वजह से झटका लगा और उसकी स्पाइन का ऑपरेशन करना पड़ा। पूरा शहर आपको कोस रहा है, लेकिन आपको कोई खबर नहीं है। आपके पास फॉग मशीन नहीं है क्या? डेंगू और चिकनगुनिया से शहर को मुक्त करवा दीजिए।
उन्होंने कहा, शहर आपको थाली में परोस कर दिया गया था, लेकिन आपने थाली ही पलट दी। पूर्व मेयर ने शहर को ठीक-ठाक हालत में छोड़ा था, परंतु आपके कार्यकाल में सब बिगड़ गया है। एक अच्छे इंसान और एक अच्छे महापौर में फर्क होता है। शहर को सुपरमैन जैसे व्यक्ति की जरूरत है, जो सख्त फैसले ले सके।
डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों के साथ-साथ शहर की खस्ताहाल सड़कों ने नागरिकों में असंतोष पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और महापौर से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। संदीप जैन जैसे लोगों का कहना है कि नगर निगम को बेहतर प्लानिंग और विजन के साथ काम करना चाहिए, ताकि शहर को इन गंभीर समस्याओं से निजात दिलाई जा सके।

-डेंगू हुआ बेकाबू
इंदौर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक 491 डेंगू के मामले सामने आए हैं, जिससे इंदौर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। ग्वालियर 988 डेंगू मरीजों के साथ पहले स्थान पर है। मलेरिया विभाग और नगर निगम का दावा है कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन शहर के कई निवासी इसके बावजूद डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।

Exit mobile version