Site icon अग्नि आलोक

देवेंद्र फडणवीस के खुलासों ने की उद्धव ठाकरे की नींद हराम, पूरी सरकार परेशान

Share

,मुंबई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कैबिनेट से होम मिनिस्टर अनिल देशमुख को बीते साल इस्तीफा देना पड़ा था और अब नवाब मलिक को लेकर भाजपा हमलावर है। ट्रांसफर-पोस्टिंग में घूसखोरी से लेकर दाऊद से लिंक के आरोपों को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार परेशान है और इसमें बड़ा रोल विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का है। अनिल देशमुख से लेकर नवाब मलिक तक के खिलाफ सनसनीखेज खुलासे करने वाले देवेंद्र फडणवीस के चलते उद्धव ठाकरे की रातों की नींद हराम हो गई है। बीते साल फरवरी में मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध कार से विस्फोटक बरामद हुआ था और इसे लेकर जांच चल रही थी।

सचिन वाझे को लेकर फडणवीस ने ही किया था खुलासा

इसी दौरान देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया था कि इसके पीछे सचिन वाझे का रोल है और इस कार का मालिक लापता है। कुछ वक्त बाद जांच हुई तो सचिन वाझे बुरी तरह से फंसे और फिलहाल जेल में बंद हैं। यही नहीं वाझे का सीधा लिंक अनिल देशमुख से बताया गया तो सनसनी फैल गई और लंबी चली जांच के बाद उद्धव ठाकरे के होम मिनिस्टर को पद से इस्तीफा देना पड़ गया। देशमुख पर आरोप था कि पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया था।

नवाब मलिक पर फडणवीस के खुलासों ने बढ़ाई टेंशन

इन खुलासों के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, जिस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही करार दिया था। यही नहीं वह देवेंद्र फडणवीस ही थे, जो नवाब मलिक के साथ कई दिनों तक जुबानी जंग में जुटे रहे। इसके बाद उन्होंने नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दाऊद इब्राहिम से लिंक होने का आरोप लगाया। 

देवेंद्र फडणवीस की पेन ड्राव्स ने मचाई हलचल

यही नहीं बेनामी संपत्ति के आरोप भी लगाए। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर को पेन ड्राइव्स भी दिए। यहां तक कि एक पेन ड्राइव में तो स्टिंग ऑपरेशन भी था, जिसमें पुणे के सरकारी वकील का बयान दिखाया जाता है। वकील एक व्यक्ति से बताता है कि कैसे भाजपा के नेता गिरीश महाजन के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया गया। इस स्टिंग ऑपरेशन का ही असर था कि सरकारी वकील को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। यही नहीं वह देवेंद्र फडणवीस ही थे, जिन्होंने राज्य में कोरोना से मौतों के मामले पर भी उद्धव ठाकरे सरकार को जमकर घेरा था। यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार को इसके बाद मौतों के आंकड़े में 15,000 का इजाफा करना पड़ गया था। 

Exit mobile version