अग्नि आलोक

ढाई आखर प्रेम यात्री पहुंचे शहीद स्मारकों पर

Share

*इंदौर* भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा ) के द्वारा आयोजित ढाई आखर प्रेम यात्रा के यात्रियों ने 21 मई 2022, शनिवार को सुबह इंदौर के कुछ शहीदों के स्मारक स्थलों पर पहुंच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने वाले, कुर्बानी देने वाले इन शहीदों के परिजन भी इस अवसर पर मौजूद थे। ढाई आखर प्रेम यात्रा में शामिल यात्री इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह, महामंत्री राकेश के नेतृत्व में रेसीडेंसी कोठी स्थित शहीद सआदत खान के स्मारक पर पहुंचे, जहां उनके परिजनों ने शहीद सआदत खान के अदम्य साहस और वीरता से उनके द्वारा अंग्रेजो के खिलाफ किए गए युद्ध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात शहीद बख्तावर सिंह के स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों का स्मरण किया गया। दोनों शहीद स्थलों से मिट्टी उठाई गई, जन गीत गाए गए। गांधी प्रतिमा स्थल पर भी यात्रियों ने महात्मा गांधी, शहीद ए आजम भगत सिंह एवं हेमुकालानी सहित अनेक गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न शहरों से आए कलाकार शामिल थे।
          उल्लेखनीय है कि देश में निरंतर जारी सांप्रदायिकता एवं नफरत के खिलाफ प्रेम का संदेश देने के लिए इप्टा द्वारा देश के 5 राज्यों में ढाई आखर प्रेम यात्रा निकाली गई थी। 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के रायपुर से जारी यह यात्रा झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश से होती हुई मध्यप्रदेश में पहुंची है। 22 मई को इस यात्रा का समापन इंदौर में होगा।
हरनाम सिंह.

Exit mobile version