Site icon अग्नि आलोक

दिग्विजय सिंह ने की सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले की आलोचना

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राणा सांगा को गद्दार कहने को अनुचित बताया और सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले की आलोचना की। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल में अल्पसंख्यक हितों के संरक्षण की आवश्यकता को दोहराया। वर्तमान सरकार पर हिन्दू-मुसलमान की राजनीति करने का आरोप लगाया।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर भी निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने अल्पसंख्यक हितों के संरक्षण की बात भी कही। उन्होंने यह सब बातें दिल्ली जाते समय रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए कहीं।

राणा सांगा को बताया महान योद्धा

दिग्विजय सिंह ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के उस बयान पर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने राणा सांगा को लेकर कुछ बातें कही थीं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि राणा सांगा एक महान योद्धा थे। उन्होंने कहा, ‘राणा सांगा जैसा कोई योद्धा हुआ ही नहीं। शरीर पर सौ घाव होते हुए भी आखिरी दम तक वह लड़ते रहे। उन्हें गद्दार कहना उचित नहीं।’

वक्फ बोर्ड पर भी बोले

वक्फ संशोधन बिल पर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हितों के संरक्षण के लिए जो प्रावधान हैं, उनमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। दिग्विजय सिंह ने देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर बात नहीं करती है। उनके पास हिन्दू-मुसलमान के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सनातन धर्म के ब्रांड एम्बेसडर बनने के सवाल पर भी दिग्विजय सिंह ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जो समाज में कटुता फैलाता है, वह कभी भी सनातन धर्म का ब्रांड एम्बेसडर नहीं हो सकता। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि समाज में नफरत फैलाने वाला व्यक्ति धर्म का प्रचारक नहीं हो सकता।

Exit mobile version