इंदौर की रहने वाली रेशमा शेख़ के जीवन की बात की जाए तो । इंदौर से मुंबई तक के सफर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे परंतु कभी हार उन्होंने नही माना । रेशमा आज भोजपुरी इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री में से एक हैं जिन्होंने पहली फिल्म प्लेटफॉर्म नंबर 2 फिल्म से शुरुआत की ओर ये फिल्म बलकबस्टर हो गई फिर कभी रेशमा ने पीछे मुड़कर नही देखा। इसमें अहम योगदान उनके माता पिता ने दिया वो काफ़ी स्पोर्टिव रही । रेशमा बताती हैं की उन्होंने भी काफी स्टार्गल की क्योंकि वो फिल्मी बैक ग्राउंड से नही आती फिर आज जिस मुकाम पर हैं इसमें उनकी खुद की मेहनत और उनके माता पिता का आशिर्वाद हैं जिसके चलते रेशमा शेख़ एक मशहूर अभी नेत्री बन पाई । आगे कहती हैं एमपी इंदौर से होकर भोजपुरी को चुनना आसान नहीं था लेकिन कहते हैं मेहनत से हाथ की लकीर भी बदल जाते हैं,अभी उनके पास बहुत अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट हैं और भी डायरेक्टर , प्रोड्यूसर से बात चल रही हैं उनकी आने वाली फिल्म तू ही यार मेरा,, चिठ्ठी , वीरगति इत्यादि ये सब बहुत जल्द रिलीज़ की जायेगी बहुत जल्द नई फिल्म भी रिलीज होने वाली हैं जो मेरा एक ड्रीम प्रोजेक्ट हैं वो अभी पोस्ट प्रोडक्शन में हैं जुलाई लास्ट तक वो भी आ जाएगी