Site icon अग्नि आलोक

इंदौर से कनेक्ट बैंगलुरु से लक्षद्वीप के लिए सीधी उड़ान

Share

इंदौर। पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। इंदौर से अब देश में पर्यटन के नए प्रमुख केंद्र बने लक्षद्वीप जाना आसान होगा। इंडिगो एयर लाइंस 31 मार्च से पहली बार बैंगलुरु से लक्षद्वीप के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। खासबात यह है कि कंपनी ने इस उड़ान को इंदौर से कनेक्ट किया है, जिससे यात्री इंदौर से बैंगलुरु जाकर इस फ्लाइट से लक्षद्वीप जा सकेंगे। यात्रियों की सारी औपचारिकताएं भी इंदौर एयरपोर्ट पर ही पूरी हो जाएगी, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे और उन्होंने यहां की सुंदरता और सुंदर समुद्री तटों के फोटो भी शेयर किए थे। इस पर मालदीव के दो मंत्रियों द्वारा लक्षद्वीप और प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तब से देश में मालदीव के बहिष्कार और घूमने के लिए लक्षद्वीप जाने को लेकर उत्साह बढ़ गया है। बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए इंडिगो एयर लाइंस ने भारत से लक्षद्वीप की सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस उड़ान को कंपनी इंदौर से भी कनेक्शन लेकर मध्यभारत के पर्यटकों को भी सौगात दी है।

यह होगा शेड्यूल
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इंडिगो की नई उड़ान (6ई-7271/7272) बैंगलुरु से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे लक्षद्वीप के अगाती एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहां से 1.20 बजे रवाना होकर दोपहर 3.20 वापस बैंगलुरु पहुंचेगी। इस फ्लाइट को इंदौर-बैंगलुरु फ्लाइट से जो कनेक्शन दिया है उसे देखें तो इंदौर से सुबह 5.15 बजे फ्लाइट बैंगलुरु जाएगी और 7 बजे वहां पहुंचेगी। 3.25 घंटे के इंतजार के बाद यात्री लक्षद्वीप जाने वाली फ्लाइट में सवार हो सकेंगे, वहीं वहां से दोपहर 3.20 बजे वापस आने पर करीब 3 घंटे के बाद शाम 6.15 बजे यात्रियों को इंदौर की फ्लाइट मिलेगी, जो रात 8.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। इन उड़ानों का संचालन रोजाना होगा। इससे यात्री बड़ी ही आसानी से इंदौर से लक्षद्वीप आ-जा सकेंगे।

अभी सिर्फ कोच्चि से हैं दो उड़ानें
जादौन ने बताया कि अभी भारत से लक्षद्वीप जाने के लिए सिर्फ कोच्चि से दो उड़ानें उपलब्ध हैं। एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की और एक एलायंस एयर की। अब इंडिगो की नई फ्लाइट बैंगलुरु से शुरू होने से पूरे देश के यात्रियों को फायदा मिलेगा, क्योंकि कोच्चि तक जाने के लिए भी बहुत सुविधाएं मौजूद नहीं थीं और इंदौर से यात्रियों को बैंगलुरु से कोच्चि होते हुए लक्षद्वीप जाना पड़ता था। अब बैंगलुरु से उड़ान शुरू होने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। कंपनी की वेबसाइट पर इंदौर से बैंगलुरु होते हुए लक्षद्वीप जाने-आने का किराया 35,500 रुपए है।

इंदौर से सीधे अगाती में मिलेगा सामान
कंपनी द्वारा कनेक्शन दिए जाने पर यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि उनकी ज्यादातर औपचारिकताएं इंदौर एयरपोर्ट पर ही पूरी हो जाएंगी। सामान भी इंदौर से ही लोड हो जाएगा, जो सीधे अगाती में लेना होगा। बीच के एयरपोर्ट पर सामान लोड-अनलोड करने की झंझट से झुटकारा मिलेगा, वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट में जहां सामान की वेट लिमिट 14 से 15 किलो होती है और इंटरनेशनल में 30 किलो तक। ऐसी स्थिति में अगर यात्री इंदौर से डोमेस्टिक फ्लाइट से किसी शहर जाते हैं तो उन्हें डोमेस्टिक वेट लिमिट की ही छूट मिलती है और अतिरिक्त के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं, जबकि कनेक्शन फ्लाइट में वे इंदौर से ही 30 किलो तक सामान ले जा सकेंगे।

Exit mobile version