Site icon अग्नि आलोक

 मध्यप्रदेश में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा..

Share

गृह मंत्रालय अपने पास रखेंगे सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की सरकार में किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा इसका सस्पेंस अब खत्म हो गया है। मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाला गृह औ वित्त मंत्रालय डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को दिया गया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को मिला है। कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग दिया गया है। बता दें कि मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को सीएम मोहन यादव दिल्ली गए थे जहां पार्टी आलाकमान के साथ मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन हुआ और अब मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं।  खंडवा के सिंगाजी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी मंत्रियों को विभाग का आवंटन कर दिया गया है। 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई। सभी को काम का आवंटन कर दिया है।

किस मंत्री को मिला कौन-सा विभाग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवसामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हों
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ावित्त, वाणिजयकर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लालोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा

कैबिनेट मंत्री

कुंवर विजय शाहजनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास
कैलाश विजयवर्गीयनगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य
प्रहलाद सिंह पटेलपंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम
राकेश सिंहलोक निर्माण विभाग
करण सिंह वर्माराजस्व
उदय प्रताप सिंहपरिवहन, स्कूल शिक्षा
संपतिया उइकेलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
तुलसी सिलावटजल संसाधन
एंदल सिंह कंसानाकिसान, कल्याण एवं कृषि विकास
निर्मला भूरियामहिला एवं बाल विकास
गोविंद सिंह राजपूतखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
विश्वास सारंगखेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता 
नारायण सिंह कुशवाहसामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण
नागर सिंह चौहानवन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
प्रद्यूमन सिंह तोमरऊर्जा
राकेश शुक्लानवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
चेतन्य काश्यपसूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम
इंदर सिंह परमारउच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार 

कृष्णा गौरपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण
धर्मेंद्र भाव सिंह लोधीसंस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व
दिलीप जायसवालकुटीर एवं ग्रामोद्योग
गौतम टेटवालतकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार (केवल कौशल विकास एवं रोजगार)
लखन पटेलपशुपालन एवं डेयरी
नारायण सिंह पंवारमछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास

राज्यमंत्री

नरेंद्र शिवाजी पटेललोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
प्रतिमा बागरीनगरीय विकास एवं आवास 
दिलीप अहिरवारवन, पर्यावरण
राधा सिंहपंचायत एवं ग्रामीण विकास

मंत्रिमंडल जनता को समर्पित
सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर उन्होंने बताया कि वह अपने सभी 28 मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की लिस्ट भोपाल में देकर आए हुए हैं और उनका यह मंत्रिमंडल जनता को समर्पित रहेगा। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उनके पास कितने विभाग होंगे, तो इन्होंने इस सवाल पर कुछ भी जवाब नहीं दिया और वे यह कहते हुए आगे चले गए कि इस पर में अभी कुछ नहीं कहूंगा। बंटवारे को लेकर उन्होंने बताया कि वह अपने सभी 28 मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की लिस्ट भोपाल में देकर आए हुए हैं और उनका यह मंत्रिमंडल जनता को समर्पित रहेगा। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उनके पास कितने विभाग होंगे, तो इन्होंने इस सवाल पर कुछ भी जवाब नही दिया और वे यह कहते हुए आगे चले गए कि इस पर में अभी कुछ नहीं कहूंगा।

Exit mobile version