Site icon अग्नि आलोक

*डॉ सुनीलम ने किया सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने का स्वागत*

Share

*यह देर से की गई सही कार्यवाही है*

 *हेमंत सोरेन और मनीष सिसोदिया को भी जमानत दी जानी चाहिए* *- डॉ सुनीलम*

   समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर  एस यू सी आई के उम्मीदवार अजीतसिंह पंवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को मोदी सरकार की विदाई का मज़मून पिछले तीन चरणों के चुनाव में देश के मतदाताओं द्वारा लिखा जा चुका है, जिस पर चौथे चरण में सील लग जाएगी।

 डॉ सुनीलम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने को देर से की गई सही कार्यवाही बताते हुए कहा कि इससे इंडिया गठबंधन को चुनाव अभियान तेज करने में मदद मिलेगी।

डॉ सुनीलम ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को आखिरकार यह समझ में आ ही गया है कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का पार्टी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

 डॉ सुनीलम ने कहा कि ‘अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत’। 

 डॉ सुनीलम ने आशंका व्यक्त की कि अरविंद केजरीवाल को अन्य फर्जी मामलों में फंसा कर फिर से जेल भेजा जा सकता है।

  डॉ.सुनीलम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने की संभावना व्यक्त की है।

    डॉ सुनीलम ने बताया कि देवास के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील ठाकुर को भाजपा के पार्षदों और गुंडों द्वारा केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ बात की थी। अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी तो दूर, मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है।

     उन्होंने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की ।

 डॉ सुनीलम ने मोदी सरकार को षड्यंत्रकारी सरकार बताते हुए कहा कि संदेशखाली में पीड़ितों के बयानों से यह बात स्पष्ट हो गई है कि उन्हें लालच देकर और धमकाकर ममता सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई थी।

  डॉ सुनीलम ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लखीमपुर में किसानों को थार जीप से कुचलने वाले हत्यारे आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी के लिए वोट मांग रहे हैं। यही भाजपा का असली चेहरा है।

   डॉ सुनीलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मतदाताओं पर वोटिंग के समय लाठियां बरसाई जा रही है ताकि मतदाता भाजपा के खिलाफ और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान न कर सकें।

Exit mobile version