इंदौर।राष्ट्र सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष, समाजवादी चिंतक ,लेखक तथा भागलपुर, मुम्बई सहित देश के कई हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सतत अभियान चलाने वाले *डॉ सुरेश खेरनार आज 6 मई 2023 शनिवार* को शाम 6 बजे अभिनव कला समाज सभागृह गांधी हॉल में *सांप्रदायिक राजनीति के खतरे तथा समाजवादी वामपंथी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य* विषय पर व्याख्यान देंगे । उक्त जानकारी देते हुए रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि
्*डॉ सुरेश खेरनार* समाजवादी चिंतक,लेखक, सांप्रदायिकता के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्र सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष एवं होल टाइमर, छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के संस्थापक , आपातकाल में पूरे समय मीसाबंदी,भागलपुर ,कोलकाता, मुंबई ,मुलताई गोलीकांड, अकोला, गुजरात, कश्मीर ,नांदेड़ बम ब्लास्ट, नंदीग्राम- सिंगूर आंदोलन ,बटाला हाउस, मालेगांव बम ब्लास्ट और मुजफ्फरनगर सहित देश भर में 60 से ज्यादा साम्प्रदायिक दंगों के दौरान वहां पहुंचकर शांति स्थापित करने में अभूतपूर्व योगदान देने वाले डॉक्टर खैरनार एन ए पी एम के संस्थापक, नर्मदा बचाओ आंदोलन, सेकुलर फोरम, पीपुल्स विजिलेंस कमिशन के कोर कमेटी के सदस्य, रहे हैं ।