Site icon अग्नि आलोक

डॉ सुरेश खैरनार का व्याख्यान 6 मई को इंदौर में

Share

इंदौर।राष्ट्र सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष, समाजवादी चिंतक ,लेखक तथा भागलपुर, मुम्बई सहित देश के कई हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सतत अभियान चलाने वाले *डॉ सुरेश खेरनार 6 मई 2023 शनिवार* को इंदौर में व्याख्यान देंगे । मधु लिमए – मधु दंडवते जन्मशती समारोह के समापन मौके पर आयोजित व्याख्यान में वे *सांप्रदायिक राजनीति के खतरे तथा समाजवादी वामपंथी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य* विषय पर व्याख्यान देंगे । उक्त जानकारी देते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया सामाजिक समिति के सचिव रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि

व्याख्यान *6 मई शनिवार  को शाम 6:00 बजे* से *अभिनव कला समाज सभागृह, गांधी हॉल* में आयोजित किया गया है। 

*डॉ सुरेश खेरनार* समाजवादी चिंतक,लेखक, सांप्रदायिकता के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्र सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष एवं होल टाइमर, छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के संस्थापक , आपातकाल में पूरे समय मीसाबंदी,भागलपुर ,कोलकाता, मुंबई ,मुलताई गोलीकांड, अकोला, गुजरात, कश्मीर ,नांदेड़ बम ब्लास्ट, नंदीग्राम- सिंगूर आंदोलन ,बटाला हाउस, मालेगांव बम ब्लास्ट और मुजफ्फरनगर सहित देश भर में 60 से ज्यादा साम्प्रदायिक दंगों के दौरान वहां पहुंचकर शांति स्थापित करने में अभूतपूर्व योगदान देने वाले डॉक्टर खैरनार एन ए पी एम के संस्थापक,  नर्मदा बचाओ आंदोलन, सेकुलर फोरम, पीपुल्स विजिलेंस कमिशन के कोर कमेटी के सदस्य, जे वी ए ,बी जे ए, हिमालय बचाओ आंदोलन के फाउंडर ,पीयूसीएल के 1976 में जनरल सेक्रेटरी, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय वर्धा के प्राध्यापक ,यूजीसी टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के रिसर्च पर्सन भारत फिलिस्तीन सेलिब्रिटी के संस्थापक रहे हैं । आपके लिखे लेख देश के विभिन्न समाचार पत्रों और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होते हैं देश में कहीं भी होने वाली सांप्रदायिक घटनाओं पर तुरंत पहुंचने वाले व्यक्तियों में से एक डॉक्टर सुरेश खेरनार 70 वर्ष की उम्र में भी लगातार देश का भ्रमण कर रहे हैं । अभी तक आपको 22 से अधिक संस्थाओं ने अलग-अलग महापुरुषों के नाम पर स्थापित अवार्ड देकर सम्मानित किया है।

पूर्कव सांसद कल्याण जैन, रामबाबू अग्रवाल, अरविंद पोरवाल, शफी शेख, रामस्वरूप मंत्री, प्रमोद नामदेव, रूद्र पाल यादव, सुभाष रानाडे, जीवन मंडलेचा, शशिकांत गुप्ते, एमके चौधरी, सुषमा यादव, दिनेश कुशवाह, डीएस मिश्रा, श्रीमती कृष्णा रावल, मोहम्मद अली सिद्दीकी, मिलिंद रावल,अकबर एहमद कैलाश यादव,बबलू जाधव आदि ने शहर के प्रबुद्ध जनों, राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न जन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे देश के जाने-माने विचारक चिंतक डाक्टर सुरेश खेरनार को जरूर सुने ।

Exit mobile version