Site icon अग्नि आलोक

नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ

Share

कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहालियां में माननीय खंड चिकित्सा अधिकारी त्यारा के डॉक्टर विवेक करोल की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान का शुभारंभ हुआ।डॉक्टर विवेक ने नशीले पदार्थ जैसे तंबाकू,शराब,चिट्टा इत्यादि से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी दी साथ ही युवा पीढ़ी को इन सब से दूर रहने की प्रेरणा दी।साथ ही  डॉक्टर राज्य लक्ष्मी ने बच्चों से नशा मुक्त शपथ ग्रहण करवाई।बच्चों ने नशे मुक्ति सबंधी कविता गान किया और भाषण दिया।साथ ही बच्चो द्वारा बनाये नशे मुक्ति सबंधी चित्रकारी,स्लोगन  ने सभी का मनमोह लिया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राज्य लक्ष्मी उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी,पुरुष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक  पवन कुमार,युवा परामर्शदाता वंदना,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार , प्रधानाचार्य नीरज गर्ग तथा अध्यापक पूनम बनीयल,अनुश्री, नवनीत वालिया, राजीव डोगरा, वीना,विक्रम,मीनाक्षी इत्यादि मौजूद रहे।

Exit mobile version