Site icon अग्नि आलोक

CM की तिरंगा यात्रा में शराबखोरी के ठाठ

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौर

इंदौर में सीएम की तिरंगा यात्रा में सीएम के काफिले के पीछे चल रहे एक वाहन में सामने आए शराबखोरी के वीडियो को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नगर निगम ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी।

शुक्रवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान की तिरंगा यात्रा के दौरान उनके काफिले के पीछे चल रहे वाहन में क्लीनर की सीट पर बैठा युवक शराब पी रहा था। युवक ने खुद ही शराब पीने की बात कैमरे पर स्वीकार की।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी सकते में आ गए। इस वीडियो में ड्रायवर के पास बैठा हेल्पर शराब खोरी करते नजर आया था। मामले में नगर निगम के वर्कशॉप प्रभारी ने हेल्पर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तह्मत केस दर्ज कराया है।

TI राहुल शर्मा के मुताबिक वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे की शिकायत पर गाड़ी नंबर MP 13 GA 7894 के मालिक अमर सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तह्त केस दर्ज किया गया है। मनीष पांडे ने पुलिस को बताया कि तिरंगा अभियान के चलते सीएम के मीडिया कवरेज के लिये गाड़ी किराये पर ली गई थी। जिसमें गाड़ी का मालिक शराब पी रहा था। इस मामले में किसी तरह की अप्रिय स्थिती बन सकती थी। मामले में कई सोशल मीडिया पर ग्रुप पर इसके वायरल भी किया गया था।

DCP और जनसंपर्क अधिकारी खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग
सीएम के तिरंगा शो में DCP अमित तोलानी और जनसंपर्क अधिकारी आरआर पटेल ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये थे। दोनों अधिकारियों ने सीएम के स्टेज के आसपास काफी बड़ा सुरक्षा घेरा बनाया था। जिसमें मीडिया को भी जाने की अनुमति नहीं थी। सीएम के आने के दौरान कई छोटे नेता भी सर्कल के अंदर घुस गए थे। पर अधिकारी उन्हें रोक नही पाए। वहीं सीएम जिस गाड़ी में खड़े हुए थे। उसी से सटकर ही मीडियाकर्मियों को ले जाने वाले अमरसिंह का वाहन आगे चल रहा था।

Exit mobile version