Site icon अग्नि आलोक

प्रशासन द्वारा रूट तय किए जाने के खिलाफ 21 से 23 तक हड़ताल पर रहेंगे ई-रिक्शा

Share

ऐसे में कैसे जिला प्रशासन इंदौर में ई-रिक्शा का रूट तय करते हुए उन्हें तय मार्गों पर चलने के लिए बाध्य कर सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि रूट तय करने से पहले ई-रिक्शा चालकों से उनकी राय तक नहीं ली गई। जो रूट तय किए गए हैं उन पर कहीं भी ई-रिक्शा के लिए स्टैंड भी नहीं है। एक रूट पर 300 से 400 ऑटो चलाने की योजना है, ऐसे में सवारी के लिए संघर्ष की स्थिति बनेगी। उन्होंने मांग की कि पहले रिक्शा चालकों को विश्वास में लेकर निर्णय लें, उनकी सहमति से रूट और व्यवस्थाएं तय करें। नए रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाएं। प्रशासन की मनमानी के खिलाफ ई-रिक्शा चालक 21 से 23 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे।

राजबाड़ा पर सिटी बसें जा सकती हैं तो ई-रिक्शा क्यों नहीं
बैठक में यह बात भी कही गई कि प्रशासन राजबाड़ा पर ट्रैफिक सुचारु करने के नाम पर ई-रिक्शा का प्रवेश रोकने की तैयारी कर रहा है, जबकि वहां दिनभर बड़ी सिटी बसें आती-जाती और खड़ी रहती हैं। छोटे ई-रिक्शा से ट्रैफिक खराब हो सकता है या बड़ी सिटी बसों से? अगर ट्रैफिक सुधार की बात करना है तो सिटी बसों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। प्रशासन सभी से एक समान व्यवहार करे, न कि सिटी बसों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब ई-रिक्शा चालकों पर दबाव बनाए।

Exit mobile version