Site icon अग्नि आलोक

बड़वानी में भूकंप के झटके:इंदौर से 125 किमी दूर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता दर्ज हुई

Share

इंदौर

इंदौर से 125 किमी दूर बड़वानी में सुबह 4.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था। इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

भूकंप के हल्के झटकों से कई लोगों की नींद खुल गई। इस वजह से बड़वानी और आसपास के इलाकों में सुबह से खलबली मची हुई है। हालांकि, इंदौर में किसी तरह के झटके महसूस नहीं किए गए, लेकिन भूकंप की जानकारी लगने के बाद इंदौर में भी हलचल रही।

गुरुवार को ही भारत के हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश के चांबा में देर रात 12.55 बजे ये भूकंप के झटके आए थे। इसकी तीव्रता 2.2 थी।

Exit mobile version