अग्नि आलोक

भूमाफियाओं से टीएंडसीपी की महिला डायरेक्टर और उसके पति के कनेक्शन मिले, ईडी कर सकती है पूछताछ

Share

भूमाफियाओं के साथ कनेक् शन के चलते कार्रवाई
इंदौर। ईडी ने कल शहर के भूमाफियाओं के यहां छापेकी कार्रवाई की थी। बताते हैं कि इस मामले में ईडी   को टीएंडसीपी की एक महिला डायरेक्टर और उसके पति के कनेक्शन भी मिले हैं। इसके चलते उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। डायरेक्टर के यहां कुछ साल पहले लोकायुक्त पुलिस भी छापा मार चुकी है।

ईडी ने कल इंदौर में जमीन से जुड़े सुरेंद्र संघवी , दीपक मद्दा और कुछ अन्य लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की थी, जो देर रात तल चली। बताते हैं कि इस दौरान ईडी (ED)  को टीएंडसीपी की महिला डायरेक्टर अनीता कुरोठे और उसके पति अनिल से कनेक्शन की कुछ जानकारी मिली है। इसके बाद ईडी (ED) की टीम दंपति से भी पूछताछ कर सकती है। बताते हैं कि एक टीम उनके यहां गई थी, लेकिन वे नहीं मिले। ज्ञात रहे कि अनीता कुरोठे जब देवास के टीएंडसीपी में डायरेक्टर थी, उस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसके यहां छापे की कार्रवाई कर उसकी और उसके पति की 20 से अधिक संपत्ति की जानकारी जुटाई थी, जो करोड़ों की थीं। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस लोकायुक्त में चल रहा है। बताते हैं कि छापे के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भी पूरे केस की जानकारी ईडी को दी थी, जिसकी फाइल पहले से ईडी (ED)  के पास है। यह भी पता चला है कि दोनों पति-पत्नी इंदौर में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं और उसके कई भूमाफियाओं के साथ संपर्क है।

Exit mobile version