इंदौर में ईडी के एक्शन से उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की ओर से की गई कार्रवाई इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में हुई है, जहां ED ने 5 स्थानों पर छापेमारी की थी। मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR के आधार पर ED ने जांच शुरू की है। इस मामले में आरोपी और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर हुए एक्शन के बाद सियासी पारा चरम पर पहुंचने की संभावना है.
बहरहाल, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर हुई इस कार्रवाई का सियासत का क्या कुछ असर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.