अग्नि आलोक

अशोक गहलोत के ठिकानों पर ईडी का मारा छापा,दो आईएएस भी ईडी के राडार पर

Share

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सहित दो आईएएस ईडी के राडार पर
जयपुर/नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल आज सुबह ही खबर आई कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों पर ईडी ने छापामार कार्रवाई की है, वहीं कुछ देर बाद ही दूसरी खबर भी आ गई कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है| इसके साथ ही राजस्थान के दो आईएएस के भी ठिकानों पर ईडी के दबिश देने की खबर आ रही है।


जानकारी अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक दर्जन करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने शिकंजा कसा है। बुधवार 03 जनवरी की सुबह करीब 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। वहीं राजस्थान से आ रही खबर के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है| इसके साथ ही दो आईएएस के भी ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी हुई है|
इससे पहले आई खबर के मुताबिक अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास और साहिबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। बुधवार की सुबह एक साथ रांची, देवघर, साहिबगंज और कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमार कार्रवाई की है। साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव और देवघर में पूर्व एमएलए पप्पू यादव, रांची में आर्किटेक्ट बिनोद सिंह और ठेकेदार सरावगी के ठिकानों पर टीमों ने दबिश दी है। वहीं हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे और कोलकाता में कारोबारी अभय सरावगी के यहां भी रेड की जा रही है।

Exit mobile version