Site icon अग्नि आलोक

Twitter डील के बाद इस हफ्ते पहली बार कंपनी के कर्मचारियों से बात करेंगे Elon Musk

Elon Musk
Share

सैन फ्रांसिस्को: 

एलन मस्क इस सप्ताह ट्विटर कंपनी के कर्मचारियों से बात करने वाले हैं. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल के कर्मचारियों को एक ईमेल का हवाला देते हुए सूत्र ने सोमवार को ये जानकारी दी. एलन मस्क अप्रैल में अपनी 44 बिलियन डॉलर डील के बाद पहली बार ट्विटर के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे. रॉयटर्स की खबर के अनुसार बैठक गुरुवार के लिए निर्धारित है और ट्विटर कर्मचारी मस्क से सीधे तौर पर बात कर सकेंगे. एक ट्विटर प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि मस्क इस सप्ताह कंपनी की बैठक में भाग लेंगे.

इस महीने की शुरुआत में, मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि अगर वे स्पैम और नकली खातों पर डेटा प्रदान करने में विफल रहता है, तो वे ट्विटर का अधिग्रहण करने का फैसला बदल देंगे. जिसके बाद कंपनी मस्क की मांग मानने को तैयार हो गई थी. दरअसल, हाल ही में मस्क के वकीलों ने ट्विटर को पत्र लिखा था, जिसमें ये कहा गया था कि कंपनी फेक अकाउंट और ट्विटर स्पैम के संबंध में जानकारी ना देकर समझौते के शर्तों का उल्लंघन कर रही है. अगर ऐसा ही जारी रहा तो डील टूट सकती है.

वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में कहा था कि ट्विटर के बोर्ड ने ये तय किया है कि वो मस्क को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर रोजाना पोस्ट किए गए लाखों ट्वीट्स से जुड़े आंतरिक डेटा का ऐक्सेस प्रदान करेगा. वेसबश के विश्लेषक डैन इवेस ने एक ट्वीट में कहा था कि, ” ये हॉट बटन के मुद्दे पर मस्क और बोर्ड के बीच प्रमुख गतिरोध को खत्म कर देगा, जिसने सौदे को रोक दिया है.” 

वहीं ट्विटर के मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल ने कहा था कि ट्विटर पर किसी भी दिन सक्रिय पांच प्रतिशत से कम खाते बॉट हैं, लेकिन उपयोगकर्ता के डेटा को निजी रखने की आवश्यकता के कारण उस विश्लेषण को बाहरी रूप से दोहराया नहीं जा सकता है. 

Exit mobile version