Site icon अग्नि आलोक

पंजाब में बीजेपी और अकाली दल गठबंधन की अटकलों पर विराम

Share

नई दिल्ली: पंजाब में बीजेपी और अकाली दल (SAD) के बीच गठबंधन को लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया है. बीजेपी ने मंगलवार को ऐलान किया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी. पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडिया संदेश के द्वारा खुद इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है.लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के बीच गठबंधन को लेकर काफी अटकलें उठ रही थी. कहा जा रहा था कि एनडीए से करीब पांच साल पहले बिछड़े सहयोगी अकाली दल एक बार फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है. हालांकि इन सभी बातों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विराम लगा दिया है. सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्हें यकीन है कि एक दिन पंजाब के लोग बीजेपी को वोट देकर राज्य को तरक्की की ओर ले जाने में मदद करेंगे.

ये फैसला पार्टी ने लोगों की राय, पार्टी कार्यकर्ताओं की राय, नेताओं की राय को लेकर, पंजाब की किसानी, पंजाब के व्यापारी, पंजाब के संगतकार, पंजाब के मजदूर, पंजाब का पिछड़ा वर्ग सभी के उज्जवल भविष्य के लिए ये फैसला लिया गया है. क्योंकि जो काम बीजेपी पार्टी ने पीएम मोदी की रहनुमायी में पंजाब के लिए किए है वो किसी से छुपे नहीं है.

Exit mobile version